होशंगाबाद। प्रदेश के सबसे बडे़ इटारसी रेलवे जंक्शन में आज जीआरपी और होशंगाबाद बम निरोधक दस्ता की टीम ने मॉक ड्रिल किया. इस दौरान रेलवे स्टेशन की सुरक्षा को परखा गया. इस दौरान रेलवे प्लेटफार्म और ट्रेनों के अंदर जाकर संदिग्ध वस्तुओं की चेकिंग की. जीआरपी डीएसपी अर्चना शर्मा ने बताया कि अभी मध्य प्रदेश का विधानसभा सत्र और नये साल को लेकर यह मॉक ड्रिल के साथ चेकिंग की जा रही है, ताकि वह अपनी यात्रा सुरक्षित और निश्चित होकर कर सकें. इसके अलावा रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में अपराध करने वाले अपराधियों में पुलिस का डर रहे. इस दौरान रेलवे स्टेशन परिसर की सघन चेकिंग की, इसके साथ ही बम निरोधक दस्ता के साथ प्लेटफार्म और रेलवे स्टेशन परिसर की सघन वस्तुओं की जांच की.
नये साल को लेकर चेकिंग
हर साल रेलवे पुलिस न्यू ईयर को लेकर अलर्ट रहता है. इस वर्ष कोरोना काल में नये साल को लेकर पहली बार चेकिंग और मॉक ड्रिल की जा रही है. इटारसी रेलवे जंक्शन होने की वजह से सभी दिशाओं से रेल गाड़ियों की आवाजाही होती है. प्रदेश का अति महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन होने की वजह से यहां पर अपराधी भी सक्रिय रहते हैं. लॉकडाउन के बाद ट्रेनों का संचालन होते ही फिर से ट्रेनों में आपराधिक घटनाएं बढ़ना शुरू हो गई है.
यात्रियों में हड़कंप
रेलवे स्टेशन पर बैठे संदिग्ध यात्रियों के जब बम निरोधक दस्ता ने मेटल डिटेक्टर से लगेज की चेकिंग की. प्लेटफार्म चार पर आई अहमदाबाद-गोरखपुर ट्रेन के पैसेंजर का सामान भी जीआरपी के साथ बीडीएस टीम ने कोच में पहुंचकर चेक किया. इस दौरान यात्री कुछ देर तो समझ नहीं पाये कि यह चेकिंग क्यों हो रही हैं.