होशंगाबाद। बाबई विकासखंड के बज्जरवाड़ा, तमचरु, मुडियाखेड़ा, खरगावली और गनेरा में बाढ़ प्रभावित उपखंडों का सोहागपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक विजयपाल सिंह ने दौरा किया, जहां किसानों की नष्ट हुई फसल, मकान और मवेशियों का सर्वे कराकर मुआवजा राशि वितरण करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया.
इस दौरान इन क्षेत्रों के हितग्राहियों को 50 किलो गेहूं का वितरण किया गया. इस अवसर पर राजस्व विभाग, पीएचई, स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, बिजली विभाग के साथ-साथ आरी मंडल अध्यक्ष फूलचंद यादव, बाबई मंडल अध्यक्ष निकलेश चतुर्वेदी, जनपद पंचायत अध्यक्ष ब्रज किशोर मीना सहित अन्य लोग उपस्थित रहे.
बाढ़ और अत्यधिक वर्षा के चलते ग्रामीणों की फसल और मकान क्षतिग्रस्त हो गई हैं. इन ग्रामीण इलाकों में लोगों का खाने-पीने का सामान बारिश की भेंट चढ़ गया, जहां लोग एक-एक दाने के मोहताज हो रहे हैं. ऐसे में विधायक विजयपाल सिंह इन क्षेत्रों में पहुंचकर राशन उपलब्ध करा रहे है.