होशंगाबाद। सोहागपुर में विधायक विजयपाल सिंह ने नगर पंचायत दफ्तर में सभी विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ बैठक की. इस दौरान आम लोगों को कोविड 19 से बचाव और जागरूक करने को लेकर चर्चा की गई. साथ ही कोरोना महामारी से बचाने के लिए जरुरी दिशा-निर्देश भी अधिकारी और कर्मचारियों को दिये गए.
विधायक विजयपाल ने बाबई में भी बैठक ली, जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार सभी विकास खंडों में गरीबी रेखा से नीचे यापन करने वाले व्यक्तियों के राशन कार्ड और उन्हें राशन पर्ची प्रदाय करने के लिए नए राशन कार्ड बनाने के लिए चर्चा की गई. विधायक विजयपाल सिंह ने सभी अधिकारियों को समय पर नए राशन कार्ड बनवाने और राशन पर्ची वितरण करने के निर्देश दिए.
इस दौरान विधायक ने कहा कि पिछली सरकार ने योजनाओं को बंद कर दिया था, उसे फिर शुरू किया गया है. इससे गरीब और किसानों को इसका फायदा मिल सकेगा. इस दौरान विधायक ने कहा कि सबसे ज्यादा मध्यप्रदेश में सबसे रोजगार गरीबों को दिए गए बैठक में नगर पंचायत के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे.