होशंगाबाद। सिवनी मालवा विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रेम शंकर वर्मा ने जमानी ग्राम पंचायत के अंतर्गत झालपा गांव, तीखड़ पीपलढाना सहित बाबई में गौशाला का भूमि पूजन किया, जो 27 लाख रुपए की लागत से बनाई गई है.
इस दौरान विधायक ने बारिश से हुए नुकसान के बारे में तीखड़, जमानी, बाबई के लोगों से चर्चा की. इस कार्यक्रम में विधायक प्रेम शंकर वर्मा, जनपद पंचायत सीईओ वंदना कैथल, नायब तहसीलदार पूनम साहू, राजस्व विभाग के पटवारी राजेश वर्मा, ग्राम पंचायत सरपंच माखन इवने, सचिव ज्योति चिमानिया, सह सचिव ललित यादव सहित अन्य वरिष्ठ नेता शामिल रहे.