ETV Bharat / state

मिशन एमपी 2023: 400 पुलिस जवानों की तैनाती में पचमढ़ी में शुरू हुई मंथन बैठक, मंत्रियों से लिए जायेंगे फीडबैक

पचमढ़ी में वंदे मातरम गीत से दो दिवसीय आत्म मंथन बैठक की शुरुआत हुई. इससे पहले सीएम शिवराज ने योगासन कर कैबिनेट मंत्रियों के साथ पौधरोपण किया. बैठक में मध्यप्रदेश को आत्म-निर्भर बनाने और विकास योजनाओं तथा आगामी जनकल्याणकारी कार्यक्रमों पर विचार-विमर्श किया जाएगा. (Shivraj cabinet meeting in Pachmarhi)

Shivraj cabinet meeting in Pachmarhi
पचमढ़ी में कैबिनेट बैठक शुरु
author img

By

Published : Mar 26, 2022, 1:06 PM IST

नर्मदापुरम। पचमढ़ी में दो दिवसीय आत्म मंथन बैठक शुरू हो गई है. वंदे मातरम गीत गाकर बैठक की शुरुआत हुई. इससे पहले सीएम शिवराज ने अपनी दिनचर्या के मुताबिक सुबह योगासन किया और शांति प्रकृति को लेकर 2 ट्वीट किए. बैठक से पहले सीएम और कैबिनेट मंत्रियों ने पौधरोपण किया. शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि- "मैंने गुलमोहर का पौधा रोपित किया. यह पौधे प्रकृति का सौंदर्य ही नहीं बढ़ाएंगे, बल्कि चिंतन बैठक की अनमोल स्मृतियों को संजोकर सदैव ताजा बनाए रखेंगे".

  • ॐ असतो मा सद्गमय।
    तमसो मा ज्योतिर्गमय।
    मृत्योर्मा अमृतं गमय।
    ॐ शान्तिः शान्तिः शान्तिः॥

    ईश्वर की प्रार्थना अंधकार से प्रकाश की ओर बढ़ते रहने की प्रेरणा और योग असीम ऊर्जा का स्रोत है। परमपिता ईश्वर से प्रार्थना है कि सभी का कल्याण करें, कृपा दृष्टि बनाए रखें।#पचमढ़ी pic.twitter.com/mXsE3a2CnO

    — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) March 26, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • #पचमढ़ी में आयोजित चिंतन बैठक से पहले आज कैबिनेट के साथी मंत्री गणों ने पौधरोपण किया। मैंने गुलमोहर का पौधा रोपित किया। यह पौधे प्रकृति का सौंदर्य ही नहीं बढ़ाएंगे, बल्कि चिंतन बैठक की अनमोल स्मृतियों को संजोकर सदैव ताजा बनाए रखेंगे।#OnePlantADay pic.twitter.com/Mpg2RKMC3p

    — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) March 26, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बैठक में लिये जाएंगे अहम निर्णय: पचमढ़ी में आयोजित दो दिवसीय बैठक में मध्यप्रदेश को आत्म-निर्भर बनाने और विकास योजनाओं तथा आगामी जनकल्याणकारी कार्यक्रमों पर विचार-विमर्श किया जाएगा. उनमें महिला सशक्तिकरण, रोजगार, लाॅ एंड ऑर्डर, मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन, लाडली लक्ष्मी जैसी योजनाओं को शामिल किया गया है. इसके अलावा कई अहम निर्णय लिए जाएंगे. मंत्रियों के प्रभार के जिलों से संबंधित विषयों पर चर्चा होगी. इसमें उनसे फीडबैक लिए जाएंगे.

भाजपा का मिशन 2023: आज पचमढ़ी में मंत्रियों के साथ मंथन करेंगे CM शिवराज, विकास का रोडमैप होगा तैयार

400 पुलिस जवान तैनात: बैठक के चलते करीब 400 पुलिस जवानों की तैनात किया गया है. दो अतिरिक्त एएसपी, 8 डीएसपी सहित पुलिस अधिकारी-कर्मचारी को भी जिम्मेदारी सौंपी गई है. इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी कैबिनेट के साथ देर रात को ही पचमढ़ी पहुंच गए थे. मंत्रिमंडल के सदस्यों के ठहरने की व्यवस्था होटल ग्लेन व्यू और चंपक होटल में की गई है. सभी मंत्री बस से चंपक झील के समीप स्थित बैठक स्थल पहुंचे.

(mission mp 2023) (Shivraj government cabinet meeting in pachmarhi)

नर्मदापुरम। पचमढ़ी में दो दिवसीय आत्म मंथन बैठक शुरू हो गई है. वंदे मातरम गीत गाकर बैठक की शुरुआत हुई. इससे पहले सीएम शिवराज ने अपनी दिनचर्या के मुताबिक सुबह योगासन किया और शांति प्रकृति को लेकर 2 ट्वीट किए. बैठक से पहले सीएम और कैबिनेट मंत्रियों ने पौधरोपण किया. शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि- "मैंने गुलमोहर का पौधा रोपित किया. यह पौधे प्रकृति का सौंदर्य ही नहीं बढ़ाएंगे, बल्कि चिंतन बैठक की अनमोल स्मृतियों को संजोकर सदैव ताजा बनाए रखेंगे".

  • ॐ असतो मा सद्गमय।
    तमसो मा ज्योतिर्गमय।
    मृत्योर्मा अमृतं गमय।
    ॐ शान्तिः शान्तिः शान्तिः॥

    ईश्वर की प्रार्थना अंधकार से प्रकाश की ओर बढ़ते रहने की प्रेरणा और योग असीम ऊर्जा का स्रोत है। परमपिता ईश्वर से प्रार्थना है कि सभी का कल्याण करें, कृपा दृष्टि बनाए रखें।#पचमढ़ी pic.twitter.com/mXsE3a2CnO

    — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) March 26, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • #पचमढ़ी में आयोजित चिंतन बैठक से पहले आज कैबिनेट के साथी मंत्री गणों ने पौधरोपण किया। मैंने गुलमोहर का पौधा रोपित किया। यह पौधे प्रकृति का सौंदर्य ही नहीं बढ़ाएंगे, बल्कि चिंतन बैठक की अनमोल स्मृतियों को संजोकर सदैव ताजा बनाए रखेंगे।#OnePlantADay pic.twitter.com/Mpg2RKMC3p

    — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) March 26, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बैठक में लिये जाएंगे अहम निर्णय: पचमढ़ी में आयोजित दो दिवसीय बैठक में मध्यप्रदेश को आत्म-निर्भर बनाने और विकास योजनाओं तथा आगामी जनकल्याणकारी कार्यक्रमों पर विचार-विमर्श किया जाएगा. उनमें महिला सशक्तिकरण, रोजगार, लाॅ एंड ऑर्डर, मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन, लाडली लक्ष्मी जैसी योजनाओं को शामिल किया गया है. इसके अलावा कई अहम निर्णय लिए जाएंगे. मंत्रियों के प्रभार के जिलों से संबंधित विषयों पर चर्चा होगी. इसमें उनसे फीडबैक लिए जाएंगे.

भाजपा का मिशन 2023: आज पचमढ़ी में मंत्रियों के साथ मंथन करेंगे CM शिवराज, विकास का रोडमैप होगा तैयार

400 पुलिस जवान तैनात: बैठक के चलते करीब 400 पुलिस जवानों की तैनात किया गया है. दो अतिरिक्त एएसपी, 8 डीएसपी सहित पुलिस अधिकारी-कर्मचारी को भी जिम्मेदारी सौंपी गई है. इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी कैबिनेट के साथ देर रात को ही पचमढ़ी पहुंच गए थे. मंत्रिमंडल के सदस्यों के ठहरने की व्यवस्था होटल ग्लेन व्यू और चंपक होटल में की गई है. सभी मंत्री बस से चंपक झील के समीप स्थित बैठक स्थल पहुंचे.

(mission mp 2023) (Shivraj government cabinet meeting in pachmarhi)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.