होशंगाबाद। माखनलाल चतुर्वेदी की पुण्यतिथि के दो दिन पूर्व उच्चशिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने बाबई में माखनलाल चतुर्वेदी शासकीय महाविद्यालय में 3 करोड़ 53 लाख की लागत से बने नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया. लोकार्पण कार्यक्रम में मंत्री डॉ. मोहन यादव ने लोगों को संबोधित करते हुए स्वरोजगार भी स्थापित करने की बात कही.
- स्वरोजगार भी स्थापित करें
शासकीय महाविद्यालय के नवनिर्मित भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल हुए मंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने उपस्थित सभी लोगों को संबोधित किया. मंत्री यादव ने कहा कि, शिक्षा को रोजगर उत्पन्न करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. जिससे हमारी युवा पीढ़ी को ना केवल विभिन्न सेक्टर्स में रोजगार के सुनहरे अवसर उपलब्ध हो सकें, बल्कि वे स्वरोजगार भी स्थापित कर सकें. शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. मंत्री डॉ यादव ने महाविद्यालय के नवीन भवन निर्माण पर विद्यालय के विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि महाविद्यालय मानव निर्माण का केंद्र है.
- कठिन परिश्रम से सफलता निश्चित है
मंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि कठिन परिश्रम से सफलता जरूर मिलती है. इस कार्यक्रम में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं होशंगाबाद विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष कुशल पटेल, विधायक सोहागपुर विजयपाल सिंह, विधायक सिवनीमालवा प्रेमशंकर वर्मा, विधायक पिपरिया ठाकुरदास नागवंशी उपस्थित रहे.