होशंगाबाद। इटारसी में बीजेपी के ग्रामीण मंडल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें दोपहर के समय पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर सीतासरन शर्मा ने प्रशिक्षण वर्ग में कार्यकर्ताओं से संवाद किया. इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष सुरेन्द्र जैन, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष राहुल सोलंकी समेत बीजेपी पदाधिकारी और कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कृषि मंत्री कमल पटेल भी होशंगाबाद पहुंचे.
किसान आंदोलन पर बोले मंत्री कमल पटेल
दिल्ली बार्डर पर लगातार किसान आंदोलन जारी है, जिसके संबंध में प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि, 'पंजाब में किसानों की फसल अढ़तिया (दलाल) खरीदते हैं, जबकि मध्य प्रदेश के किसानों की उपज समर्थन मूल्य पर प्रदेश सरकार खरीदती है.
इस मौके पर मंत्री कमल पटेल ने कहा कि, 'देश के प्रधानमंत्री मंत्री नरेन्द्र मोदी ने किसानों की आय दोगुना करने की बात कही थी, जो पूरी भी की है.' उन्होंने कहा कि, 'देश के प्रधानमंत्री जो कहते हैं वो करते हैं. गरीब और किसानों के लिए प्रधानमंत्री ने 6 साल में जो कार्य किया है, वो कांग्रेस 55 साल में भी नहीं कर सकी. आज किसान अपनी फसल कृषि उपज मंडी में आसानी से बेच देते हैं, जिन्हें तीन दिनों में पैसा मिल जाता है.'
55 साल में शौचालय नहीं बनवा पाई कांग्रेस
मंत्री कमल पटेल ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि, '55 साल में कांग्रेस पार्टी गरीबों के लिए शौचालय तक नहीं बनवा पाई. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हर गरीब को शौचालय बनवाकर दिया है'.