होशंगाबाद। जिले का प्रभारी मंत्री बनने के बाद पहली बार होशंगाबाद आए खनिज संसाधन मंत्री ब्रजेन्द्र प्रताप सिंह ने कोरोना की तीसरी वेव को लेकर खनन से जुड़े सवालों पर कन्नी काटते नजर आए. उन्होंने कोरोना की व्यवस्थाओं को लेकर आलाधिकारियों के साथ बैठकें की. विकास कार्यों को लेकर भी समीक्षा बैठक की लेकिन तीखे प्रश्नों का उत्तर देने से बचते रहे मंत्री जी. प्रभारी मंत्री का आगमन कांग्रेस कार्यकर्ताओं के हंगामे से भी चर्चा में रहा. दरअसल, शासकीय मेडिकल कॉलेज की मांग को लेकर कांग्रेसी ज्ञापन सौंपना चाहते थे पर उन्हें पुलिस ने पकड़ लिया.
एक सवाल के जवाब में बैठक में खनिज संसाधन मंत्री ने illegal mining को लेकर संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए. उन्होंने रटे रटाए अंदाज में कह दिया कि सरकार काम करती है. उन्होंने कहा कि इस पर प्रशासन कार्रवाई करता है और वही अवैध उत्खनन पर कार्रवाई से आय भी प्राप्त होती है.लेकिन इस बात पर प्रकाश नहीं डाल पाए कि आखिर इसे रोकने को लेकर प्लानिंग क्या है.
तीसरी लहर से निपटने करेंगे प्रयास
मीडिया से चर्चा करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर को लेकर जिले में स्वास्थ्य सुविधा बढ़ाने का लगातार प्रयास किया जा रहा है. इस दौरान विकास के जो काम रुके हुए हैं उन्हें जल्द से जल्द पूरा करने का काम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाने के साथ डॉक्टरों की कमी भी पूरी की जा रही है.
20 बेड्स के कोरोना वार्ड का लोकार्पण
प्रभारी मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह ने जिला अस्पताल स्थित पोषण पुनर्वास केंद्र भवन में बनाए गए 20 बेड्स के कोरोना वार्ड का लोकार्पण किया. इस दौरान मंत्री ने स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए किए प्रयासों की सराहना की. गौरतलब है कि, नवीन कोरोना वार्ड में कोविड के इलाज के लिए जरूरी समस्त आवश्यक संसाधनों की समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं. प्रतिभूति कागज कारखाना से सीएसआर अंतर्गत प्राप्त 300 हाइड्रोलिक बेड्स अस्पताल में शिफ्ट कर दिए गए हैं.
ज्ञापन देने से पहले शहर कांग्रेस अध्यक्ष समेत 7 छात्र नेता गिरफ्तार
कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल प्रभारी मंत्री को जिले में शासकीय मेडिकल कॉलेज की मांग का ज्ञापन सपना चाहता था. लेकिन उससे पूर्व ही प्रशासन ने शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अजय सैनी मध्यप्रदेश एनएसयूआई के सचिव रोहन जैन विचार विभाग जिला अध्यक्ष भूपेश थापक , युवा कांग्रेस नगर अध्यक्ष सत्यम तिवारी , नगर प्रभारी विक्की मौर्य, कपिल यादव, अफरीद खान मानस वर्मा, अफराज़ खान आदि को गिरफ्तार कर लिया.
जिसके बाद उन्हें शहर कोतवाली ले जाया गया. शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अजय सैनी का कहना है कि जनता की आवाज़ को उठाने मेडिकल कालेज की मांग करने हम साथियो के साथ पहुचे थे लेकिन सत्ताधारी जनहित की बात सुनना ही नही चाहते. 15 साल से शहर विकास कार्यो से अछूता है . लचर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के कारण न जाने कितने लोगों ने कोरोना में जान जवाई है. वही प्रदेश सचिव रोहन जैन ने आरोप लगाते हुए कहा कि यह कैसा राज है कि शासकीय मेडिकल कालेज की मांग करना भी अपराध हो गया. गिरफ्तार कर आवाज़ दबाने का प्रयास किया गया है. लेकिन संघर्ष जारी रहेगा.