होशंगाबाद। प्रदेश राजस्व अधिकारी संघ ने विभिन्न मांगों को लेकर अलग-अलग स्तर पर प्रदर्शन किया. जिसके तहत होशंगाबाद की राजस्व विभाग के तहसीलदार और नायब तहसीलदार ने कलेक्टर, जनप्रतिनिधियों और विधायकों को ज्ञापन सौंपकर अपनी मांग को रखा है.
राजस्व संघ ने पदोन्नति संसाधन की पूर्ति और वेतन विसंगति जैसी तमाम समस्याओं को दूर करने के लिए सरकार को ज्ञापन देकर अपनी मांग रखी है. इस दौरान विधायकों को तहसीलदार व नायब तहसीलदार ने ज्ञापन सौंपा.
वही राजस्व अधिकारी संघ द्वारा सरकार से मांग की जा रही है, कि जल्द से जल्द पदों में पदोन्नति की जाए. वही काम करने के लिए तमाम आधुनिक संसाधन सहित वेतन में हो रही विसंगतियों को भी दूर किया जाए.
प्रदेश राजस्व अधिकारी संघ के कार्यकारिणी के सदस्य धरना देकर 3 सूत्रीय मांगों के साथ तीन अलग-अलग स्तरों पर विरोध प्रदर्शन कर रहे है. पहले चरण में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. वहीं दूसरे चरण में विधायकों को और तीसरे चरण में काली पट्टी लगाकर काम करने का निर्णय लिया गया है. 10 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक 1 सप्ताह के लिये काम बंदकर सामूहिक अवकाश पर जाने का भी निर्णय लिया गया है.
बता दें कि कांग्रेस के वचन पत्र में सभी मांगों को रखा गया था, अब कांग्रेस सरकार से इन मांगों की पूर्ति करने की मांग अधिकारियों द्वारा की जा रही है.