ETV Bharat / state

दो दिन रहेगा मेगा ब्लॉक, कई ट्रेनें रद्द, कुछ के रूट में किया गया बदलाव

जबलपुर- इटारसी रेलखंड के सोनतलाई बागरा तवा के बीच नॉन इंटरलॉकिंग के कार्य के चलते 2 दिन का मेगा ब्लॉक लिया गया था. जिसको देखते हुए 2 दिन के लिजबलपुर और इटारसी के बीच चलने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. कई ट्रेनों के रूट भी डायवर्ट कर दिए गए हैं.

Many trains canceled due to mega block
मेगा ब्लॉक के कारण कई ट्रेन हुई रद्द
author img

By

Published : Feb 19, 2020, 4:57 PM IST

Updated : Feb 19, 2020, 5:05 PM IST

होशंगाबाद। जबलपुर- इटारसी रेलखंड के सोनतलाई बागरा तवा के बीच नॉन इंटरलॉकिंग के कार्य के चलते 2 दिन का मेगा ब्लॉक लिया गया. जिसका कार्य पूर्ण नहीं होने की वजह से रेल प्रशासन के द्वारा इसे 2 दिन के लिए और बढ़ा दिया गया है. इस वजह से जबलपुर और इटारसी के बीच चलने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. कई ट्रेनों के रूट भी डायवर्ट कर दिए गए हैं. इसी वजह से ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है.

मेगा ब्लॉक के कारण कई ट्रेन हुई रद्द

यह ट्रेनें 19-20 फरवरी को रहेगी रद्द

  • 12061 हबीबगंज जबलपुर जनशताब्दी एक्सप्रेस.
  • 12062 जबलपुर हबीबगंज जनशताब्दी एक्सप्रेस.
  • 19 और 20 फरवरी11273 इटारसी कटनी एक्सप्रेस.
  • 11274 कटनी इटारसी एक्सप्रेस.
  • 51189 इटारसी इलाहाबाद छिक्की पैसेंजर.
  • 51190 इलाहाबाद इटारसी छिक्की पैसेंजर.
  • 51187 भुसावल कटनी पैसेंजर.
  • 51188 कटनी भुसावल पैसेंजर.
  • 51671 इटारसी कटनी पैसेंजर.
  • 51672 कटनी इटारसी पैसेंजर रहेंगी रद्द.
  • 12142 पाटलिपुत्र लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस.
  • 22191-22192 जबलपुर इंदौर जबलपुर एक्सप्रेस.
  • 12853-12854 दुर्ग भोपाल दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस.
  • 12168-121067 मंडुआडीह लोकमान तिलक टर्मिनस मंडुआडीह एक्सप्रेस.
  • 22132 मंडुआडीह पुणे एक्सप्रेस.
  • 11033 पुणे दरभंगा.
  • 11081 लोकमान्य तिलक टर्मिनस गोरखपुर एक्सप्रेस.

ट्रेनों के डायवर्ट रूट

  • 11463-11464 सोमनाथ जबलपुर सोमनाथ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया भोपाल, बीना, कटनी, मुंडावर और कटनी होकर चलेगी.
  • पटना एक्सप्रेस 18233-18234 इंदौर बिलासपुर इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस.
  • 15017- 15018 लोकमान्य तिलक टर्मिनस गोरखपुर लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस.
  • 11061- 11063 लोकमान तिलक टर्मिनस दरभंगा लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस का जबलपुर- इटारसी के मध्य सभी स्टेशनों पर एक मिनट का हॉल्ट दिया जाएगा.

होशंगाबाद। जबलपुर- इटारसी रेलखंड के सोनतलाई बागरा तवा के बीच नॉन इंटरलॉकिंग के कार्य के चलते 2 दिन का मेगा ब्लॉक लिया गया. जिसका कार्य पूर्ण नहीं होने की वजह से रेल प्रशासन के द्वारा इसे 2 दिन के लिए और बढ़ा दिया गया है. इस वजह से जबलपुर और इटारसी के बीच चलने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. कई ट्रेनों के रूट भी डायवर्ट कर दिए गए हैं. इसी वजह से ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है.

मेगा ब्लॉक के कारण कई ट्रेन हुई रद्द

यह ट्रेनें 19-20 फरवरी को रहेगी रद्द

  • 12061 हबीबगंज जबलपुर जनशताब्दी एक्सप्रेस.
  • 12062 जबलपुर हबीबगंज जनशताब्दी एक्सप्रेस.
  • 19 और 20 फरवरी11273 इटारसी कटनी एक्सप्रेस.
  • 11274 कटनी इटारसी एक्सप्रेस.
  • 51189 इटारसी इलाहाबाद छिक्की पैसेंजर.
  • 51190 इलाहाबाद इटारसी छिक्की पैसेंजर.
  • 51187 भुसावल कटनी पैसेंजर.
  • 51188 कटनी भुसावल पैसेंजर.
  • 51671 इटारसी कटनी पैसेंजर.
  • 51672 कटनी इटारसी पैसेंजर रहेंगी रद्द.
  • 12142 पाटलिपुत्र लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस.
  • 22191-22192 जबलपुर इंदौर जबलपुर एक्सप्रेस.
  • 12853-12854 दुर्ग भोपाल दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस.
  • 12168-121067 मंडुआडीह लोकमान तिलक टर्मिनस मंडुआडीह एक्सप्रेस.
  • 22132 मंडुआडीह पुणे एक्सप्रेस.
  • 11033 पुणे दरभंगा.
  • 11081 लोकमान्य तिलक टर्मिनस गोरखपुर एक्सप्रेस.

ट्रेनों के डायवर्ट रूट

  • 11463-11464 सोमनाथ जबलपुर सोमनाथ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया भोपाल, बीना, कटनी, मुंडावर और कटनी होकर चलेगी.
  • पटना एक्सप्रेस 18233-18234 इंदौर बिलासपुर इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस.
  • 15017- 15018 लोकमान्य तिलक टर्मिनस गोरखपुर लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस.
  • 11061- 11063 लोकमान तिलक टर्मिनस दरभंगा लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस का जबलपुर- इटारसी के मध्य सभी स्टेशनों पर एक मिनट का हॉल्ट दिया जाएगा.
Last Updated : Feb 19, 2020, 5:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.