होशंगाबाद। कोरोना वायरस के प्रकोप ने लोगों की जिन्दगी बदलकर रख दी है. सैकड़ों परिवारों ने अपनी शादी को लॉकडाउन के प्रतिबंध के चलते टाल दिया. लेकिन इसी बीच पिपरिया में एक अनोखी शादी हुई. जिसमें एक जोड़े ने क्वॉरेंटाइन सेंटर में शादी रचाई. इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी बराती बने, जिन्होंने शादी की पूरी तैयारी की. इस दौरान लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन किया गया.
दरअसल, युवती ब्यूटीपार्लर चलाती है. उसी का सामान लेने के लिए वो इंदौर गई हुई थी. वापस लौटने पर उसे क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था. वहीं युवती की शादी अब्दुल्लागंज में तय हो चुकी थी. लेकिन प्रशासन क्वारंटाइन से बाहर जाने की इजाजत नहीं दे रहा था. साथ ही शादी का मुहूर्त भी तय तिथि के बाद दो साल तक नहीं था. ऐसे में पिपरिया एसडीएम मदन सिंह ने क्वॉरेंटाइन सेंटर में ही शादी करने का सुझाव दिया. जिसे दोनों पक्षों ने मान लिया.
जिसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों और समाजसेवियों की मौजूदगी में क्वॉरेंटाइन सेंटर में ही शादी की गई. अब्दुल्लागंज से दूल्हे के साथ बारात में केवल 5 बराती पिपरिया पहुंचे थे. वहीं प्रशासनिक अधिकारियों ने सुहाग के सभी सामान सहित युवती को आशीर्वाद भी दिया. इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने फिजिकल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह पालन किया.