ETV Bharat / state

लॉकडाउन वाली शादी! न बाजा न बाराती, मंत्रोच्चार के बीच दुल्हन के पिता ने किया कन्यादान

होशंगाबाद जिले में लॉकडाउन के बीच सादे समारोह में शादी संपन्न हुई क्योंकि 14 अप्रैल को लॉकडाउन बढ़ाए जाने के एलान के बाद उन्हें फैसला बदलना पड़ा क्योंकि 15 अप्रैल को शादी होनी निश्चित थी, ऐसे में लॉकडाउन के नियमों के पालन के साथ ही शादी की रस्में अदा की गईं.

author img

By

Published : Apr 15, 2020, 9:10 PM IST

Marriage during lockdown  in Hoshangabad
लॉकडाउन वाली शादी

होशंगाबाद। कोरोना वायरस के कोहराम से पूरी दुनिया त्राहिमाम कर रही है, कोरोना के चेन को तोड़ने के लिए देश में भी पिछले 22 दिनों से लॉकडाउन जारी है, जो आगे 18 दिन और भी चलेगा, लेकिन इस बीच एक शादी की खासा चर्चा है क्योंकि इस शादी में कुल चार लोग ही बाराती बने, लॉकडाउन की वजह से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूरी है, लेकिन ऊपर वाले के बनाए रिश्ते को मुकम्मल करना भी जरूरी था.

लॉकडाउन वाली शादी

ऐसा ही मिलन सिवनी मालवा तहसील के झकलाय गांव में हेमंत और बृजेश्वरी का हुआ, इनकी शादी 15 अप्रैल को तय हुई और दोनों परिवार के लोगों ने शादी की तैयारियां भी पूरी कर ली, पर लॉकडाउन बढ़ने के चलते तैयारियां धरी की धरी रह गईं. 14 अप्रैल को प्रधानमंत्री मोदी ने जब लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा की तो दोनों परिवार ने सीमित लोगों की मौजूदगी में शादी कराने का फैसला लिया.

रघुवंशी परिवार में हुई इस शादी को वर-वधु पक्ष की सोच ने एक जन जागरुकता का संदेश देने वाला अभियान बना दिया. सात फेरे हों या फिर कोई और रस्म, पूरे समय दुल्हा-दुल्हन मास्क पहने नजर आए.

परिजनों ने बताया कि शादी की कुछ रस्में शुरू हो चुकी थीं, जिन्हें बीच में अधूरा छोड़ना सामाजिक मान्यताओं के हिसाब से ठीक नहीं माना जाता, इसीलिए बीच का रास्ता अपनाकर महज चार बाराती और परिजनों ने ही लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए शादी संपन्न कराया.

होशंगाबाद। कोरोना वायरस के कोहराम से पूरी दुनिया त्राहिमाम कर रही है, कोरोना के चेन को तोड़ने के लिए देश में भी पिछले 22 दिनों से लॉकडाउन जारी है, जो आगे 18 दिन और भी चलेगा, लेकिन इस बीच एक शादी की खासा चर्चा है क्योंकि इस शादी में कुल चार लोग ही बाराती बने, लॉकडाउन की वजह से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूरी है, लेकिन ऊपर वाले के बनाए रिश्ते को मुकम्मल करना भी जरूरी था.

लॉकडाउन वाली शादी

ऐसा ही मिलन सिवनी मालवा तहसील के झकलाय गांव में हेमंत और बृजेश्वरी का हुआ, इनकी शादी 15 अप्रैल को तय हुई और दोनों परिवार के लोगों ने शादी की तैयारियां भी पूरी कर ली, पर लॉकडाउन बढ़ने के चलते तैयारियां धरी की धरी रह गईं. 14 अप्रैल को प्रधानमंत्री मोदी ने जब लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा की तो दोनों परिवार ने सीमित लोगों की मौजूदगी में शादी कराने का फैसला लिया.

रघुवंशी परिवार में हुई इस शादी को वर-वधु पक्ष की सोच ने एक जन जागरुकता का संदेश देने वाला अभियान बना दिया. सात फेरे हों या फिर कोई और रस्म, पूरे समय दुल्हा-दुल्हन मास्क पहने नजर आए.

परिजनों ने बताया कि शादी की कुछ रस्में शुरू हो चुकी थीं, जिन्हें बीच में अधूरा छोड़ना सामाजिक मान्यताओं के हिसाब से ठीक नहीं माना जाता, इसीलिए बीच का रास्ता अपनाकर महज चार बाराती और परिजनों ने ही लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए शादी संपन्न कराया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.