होशंगाबाद। जिले के इटारसी तहसील का बाजार 26 मई से शुरू होगा. इसको लेकर इटारसी के रेस्ट हाउस में विधायक डॉ. सीताशरण शर्मा , एसडीएम, सीएमओ, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक हुई, जिसमे 26 मई से बाजार शुरु करने पर सहमति बनी हैं.
आज विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने कहा कि 26 मई मंगलवार से सुबह 9 बजे से शाम 5 तक बाजार खुलेगा. वहीं सब्जी मंडी, थोक व्यापारियों के लिए 22 मई शुक्रवार को 7 से 9 बजे तक खुली रहेगी.
वहीं किराना की होम डिलीवरी और मेडिकल वर्तमान की तरह ही चालू रहेंगे. रेस्ट हाउस में चली बैठक में सभी व्यापारी वर्गों ने निर्णयों पर सहमति दी हैं. बैठक में विधायक डॉ सीतासरन शर्मा, एसडीएम सतीश राय, एसडीओपी एमके मालवीय, सीएमओ सीपी राय एवं टीआई डीएस चौहान के साथ व्यापारी मौजूद थे.
इटारसी में 37 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आने के बाद से शहर को पूरी तरह से करीब डेढ महीने से लॉकडाउन किया गया है. हालांकि इन मरीजों में 3 मरीजों की मौत होने के एक मरीज को छोड़कर सभी ठीक हो गये हैं. पिछले एक हफ्ते से कोई नई मरीज सामने नहीं आया है. होशंगाबाद जिले को ग्रीन जोन में रखा गया है. इटारसी में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से अभी तक कोई राहत नहीं मिली है.