ETV Bharat / state

नॉन इंटरलॉकिंग के चलते कई ट्रेनों का रूट परिवर्तित, कई निरस्त

प्रदेश के सबसे बड़े रेलवे जंक्शन इटारसी में उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के प्रयाग-फफामऊ स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण के तहत नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य होना है. जिससे कई ट्रेनें निरस्त, मार्ग परिवर्तित और रेग्यूलेट करने का निर्णय रेलवे प्रशासन ने लिया है.

Many trains diverted due to non-interlocking
नॉन इंटरलॉकिंग के चलते कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित
author img

By

Published : Mar 13, 2020, 9:30 PM IST

Updated : Mar 13, 2020, 11:28 PM IST

होशंगाबाद। प्रदेश के सबसे बड़े रेलवे जंक्शन इटारसी में उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के प्रयाग-फफामऊ स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण के तहत नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य होना है. इसके कारण कुछ ट्रेनों को निरस्त, मार्ग परिवर्तित और रेग्यूलेट करने का निर्णय रेलवे प्रशासन ने लिया है.

नॉन इंटरलॉकिंग के चलते कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित

निरस्त गाड़ियों का नाम और नंबर

गाड़ी नंबरगाड़ी का नामनिरस्त रहने की तारीख
12670 छपरा-चेन्नई एक्सप्रेस 23, 25, 30 मार्च, 01 अप्रैल और 06 अप्रैल
12669 चेन्नई-छपरा एक्सप्रेस 21, 23, 28, 30 मार्च और 04 अप्रैल
12165 एलटीटी-मंडुआडीह रत्नागिरी 26, 27, 30 मार्च, 02, 03, 06 अप्रैल
12166 मंडुआडीह - एलटीटी 27, 28, 31 मार्च, 03, 04, 07 अप्रैल
12670छपरा- चेन्नई गंगा कावेरी एक्सप्रेस 23, 25, 30 मार्च, 01, और 06 अप्रैल
15017 एलटीटी- गोरखपुर काशी एक्सप्रेस 22, 26 मार्च से 09 अप्रैल
15018गोरखपुर- एलटीटी 20, 24 मार्च से 07 अप्रैल

परिवर्तित मार्ग से चलेंगी ये ट्रेनें

गाड़ी नंबरगाड़ी का नाममार्ग परिवर्तन की तारीखपरिवर्तित मार्ग
22103 एलटीटी- फैजाबाद 23, 30 मार्च और 06 अप्रैलव्हाया मानिकपुर-ओहन-चित्रकुटधाम-कानपुर
22104 फैजाबाद-एलटीटी 24 और 31 मार्च व्हाया मानिकपुर-ओहन-चित्रकुटधाम-कानपुर
11055 एलटीटी-गोरखपुर गोदान 19 मार्च से 06 अप्रैल व्हाया शाहगंज-जाफराबाद-वाराणसी-जिवनाथपुर
11056गोरखपुर- एलटीटी गोदान एक्सप्रेस 20 से 07 अप्रैल व्हाया शाहगंज-जाफराबाद-वाराणसी-जिवनाथपुर
11060 छपरा- एलटीटी 20 से 07 अप्रैल व्हाया शाहगंज-जाफराबाद-वाराणसी-जिवनाथपुर
11053 एलटीटी-आजमगढ़ एक्सप्रेस 25 मार्च और 01 अप्रैलव्हाया शाहगंज-जाफराबाद-वाराणसी-जिवनाथपुर
11054 आजमगढ़-एलटीटी एक्सप्रेस 20, 27 और 03 अप्रैल व्हाया शाहगंज-जाफराबाद-वाराणसी-जिवनाथपुर
22683 यशवंतपुर-लखनऊ एक्सप्रेस 23, 30 मार्च और 06 अप्रैलव्हाया मानिकपुर-ओहन-चित्रकुटधाम-कानपुर
22684 लखनऊ-यशवंतपुर एक्सप्रेस 26 मार्च और 02 अप्रैल व्हाया मानिकपुर-ओहन-चित्रकुटधाम-कानपुर

इसी तरह 22686 यशवंतपुर-लखनऊ एक्सप्रेस 23, 30 एवं 06 अप्रैल को प्रारम्भिक स्टेशन यशवंतपुर से प्रस्थान कर वाया मानिकपुर- ओहन- चित्रकूट- कानपुर- लखनऊ होकर चलेगी. 26 मार्च और 02 अप्रैल को अपने प्रारंभिक स्टेशन लखनऊ से प्रस्थान करने वाली 22685 लखनऊ-यशवंतपुर एक्सप्रेस उक्त परिवर्तित मार्ग से ही चलेगी.

कामायनी होगी शार्ट टर्मिनेट

इटारसी- भोपाल होकर जाने वाली 11071 एलटीटी - वाराणसी कामायनी 19 मार्च से 06 अप्रैल तक और 11072 वाराणसी - एलटीटी कामायनी एक्सप्रेस 20 मार्च से 07 अप्रैल तक प्रयागराज स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट होकर यही से वापस चलेगी.

होशंगाबाद। प्रदेश के सबसे बड़े रेलवे जंक्शन इटारसी में उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के प्रयाग-फफामऊ स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण के तहत नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य होना है. इसके कारण कुछ ट्रेनों को निरस्त, मार्ग परिवर्तित और रेग्यूलेट करने का निर्णय रेलवे प्रशासन ने लिया है.

नॉन इंटरलॉकिंग के चलते कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित

निरस्त गाड़ियों का नाम और नंबर

गाड़ी नंबरगाड़ी का नामनिरस्त रहने की तारीख
12670 छपरा-चेन्नई एक्सप्रेस 23, 25, 30 मार्च, 01 अप्रैल और 06 अप्रैल
12669 चेन्नई-छपरा एक्सप्रेस 21, 23, 28, 30 मार्च और 04 अप्रैल
12165 एलटीटी-मंडुआडीह रत्नागिरी 26, 27, 30 मार्च, 02, 03, 06 अप्रैल
12166 मंडुआडीह - एलटीटी 27, 28, 31 मार्च, 03, 04, 07 अप्रैल
12670छपरा- चेन्नई गंगा कावेरी एक्सप्रेस 23, 25, 30 मार्च, 01, और 06 अप्रैल
15017 एलटीटी- गोरखपुर काशी एक्सप्रेस 22, 26 मार्च से 09 अप्रैल
15018गोरखपुर- एलटीटी 20, 24 मार्च से 07 अप्रैल

परिवर्तित मार्ग से चलेंगी ये ट्रेनें

गाड़ी नंबरगाड़ी का नाममार्ग परिवर्तन की तारीखपरिवर्तित मार्ग
22103 एलटीटी- फैजाबाद 23, 30 मार्च और 06 अप्रैलव्हाया मानिकपुर-ओहन-चित्रकुटधाम-कानपुर
22104 फैजाबाद-एलटीटी 24 और 31 मार्च व्हाया मानिकपुर-ओहन-चित्रकुटधाम-कानपुर
11055 एलटीटी-गोरखपुर गोदान 19 मार्च से 06 अप्रैल व्हाया शाहगंज-जाफराबाद-वाराणसी-जिवनाथपुर
11056गोरखपुर- एलटीटी गोदान एक्सप्रेस 20 से 07 अप्रैल व्हाया शाहगंज-जाफराबाद-वाराणसी-जिवनाथपुर
11060 छपरा- एलटीटी 20 से 07 अप्रैल व्हाया शाहगंज-जाफराबाद-वाराणसी-जिवनाथपुर
11053 एलटीटी-आजमगढ़ एक्सप्रेस 25 मार्च और 01 अप्रैलव्हाया शाहगंज-जाफराबाद-वाराणसी-जिवनाथपुर
11054 आजमगढ़-एलटीटी एक्सप्रेस 20, 27 और 03 अप्रैल व्हाया शाहगंज-जाफराबाद-वाराणसी-जिवनाथपुर
22683 यशवंतपुर-लखनऊ एक्सप्रेस 23, 30 मार्च और 06 अप्रैलव्हाया मानिकपुर-ओहन-चित्रकुटधाम-कानपुर
22684 लखनऊ-यशवंतपुर एक्सप्रेस 26 मार्च और 02 अप्रैल व्हाया मानिकपुर-ओहन-चित्रकुटधाम-कानपुर

इसी तरह 22686 यशवंतपुर-लखनऊ एक्सप्रेस 23, 30 एवं 06 अप्रैल को प्रारम्भिक स्टेशन यशवंतपुर से प्रस्थान कर वाया मानिकपुर- ओहन- चित्रकूट- कानपुर- लखनऊ होकर चलेगी. 26 मार्च और 02 अप्रैल को अपने प्रारंभिक स्टेशन लखनऊ से प्रस्थान करने वाली 22685 लखनऊ-यशवंतपुर एक्सप्रेस उक्त परिवर्तित मार्ग से ही चलेगी.

कामायनी होगी शार्ट टर्मिनेट

इटारसी- भोपाल होकर जाने वाली 11071 एलटीटी - वाराणसी कामायनी 19 मार्च से 06 अप्रैल तक और 11072 वाराणसी - एलटीटी कामायनी एक्सप्रेस 20 मार्च से 07 अप्रैल तक प्रयागराज स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट होकर यही से वापस चलेगी.

Last Updated : Mar 13, 2020, 11:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.