होशंगाबाद। हबीबगंज रेलवे स्टेशन पर प्री-नॉन इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग के चलते तीन अप-डाउन ट्रेनों को रद्द और पांच अप-डाउन ट्रेनों को आंशिक रूप से निरस्त करने का निर्णय लिया गया है, जिससे यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ेगा.
वहीं दो ट्रेनों को हबीबगंज की जगह भोपाल में टर्मिनेट किया जाएगा. प्री-नॉन इंटरलॉकिंग के चलते 26 से 28 सितंबर तक और नॉन इंटरलॉकिंग के लिए 29 से 30 सितंबर को ट्रेनों को निरस्त और आंशिक रूप से निरस्त रखा जाएगा.
नॉन इंटरलॉकिंग के चलते ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त-
- 2061 हबीबगंज-जबलपुर जनशताब्दी एक्स. 26 से 30 सितंबर तक
- 12062 जबलपुर-हबीबगंज जन शताब्दी एक्स. 26 से 30 सितंबर तक
- 22187 हबीबबगंज-जबलपुर इंटरसिटी एक्स. 26 से 30 सितंबर तक
- 22188 जबलपुर-हबीबगंज इंटरसिटी एक्स. 26 से 30 सितंबर तक
- 51829 नागपुर-इटारसी पैसेंजर 27 सितंबर से 1 अक्टूबर तक
- 51830 इटारसी-नागपुर पैसेंजर 26 से 30 सितंबर तक
इन ट्रेनों को किया आंशिक रूप से निरस्त-
- 01659 हबीबगंज-गया एक्स. 27 सितंबर को हबीबगंज-भोपाल के बीच निरस्त
- 01660 गया-हबीबगंज एक्स. 25 सितंबर को भोपाल-हबीबगंज के बीच निरस्त
- 01662 पुरी-हबीबगंज एक्स. 25 सितंबर को इटारसी-हबीबगंज के बीच निरस्त
- 01664 हबीबगंज-धारवाड़ एक्स. 27 सितंबर को हबीबगंज-इटारसी के बीच
- 12001 शताब्दी एक्स. 28 से 30 हबीबगंज-भोपाल के बीच निरस्त
- 12002 शताब्दी एक्स. 28 से 30 भोपाल-हबीबगंज के बीच निरस्त
- 12185 हबीबगंज-रीवा एक्स. 28 से 30 हबीबगंज-भोपाल के बीच निरस्त
- 12186 रीवा-हबीबगंज एक्स. 27 से 29 भेापाल-हबीबगंज के बीच निरस्त
- 51827 इटारसी-झांसी पैसेंजर 26 से 30 इटारसी-बीना के बीच निरस्त
- 51828 झांसी-इटारसी पैसेंजर 25 से 29 बीना-इटारसी के बीच निरस्त