ETV Bharat / state

कवि सम्मेलन का हुआ आयोजन, कवियों ने खूब किया दर्शकों का मनोरंजन - देशभक्ति

पचमढ़ी में कवि सम्मेलन में कई कवियों ने अपनी रचनाओं से लोगों का मनोरंजन किया. पचमढ़ी में वीकेंड के चलते टूरिस्ट बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं.

many-poets-entertained-people-with-their-creations-at-the-poet-conference-in-hoshangabad
कवि सम्मेलन का हुआ आयोजन
author img

By

Published : Dec 28, 2019, 1:07 PM IST

होशंगाबाद। पचमढ़ी उत्सव के तीसरे दिन सर्द हवाओं के बीच देर रात तक चले कवि सम्मेलन मे हास्य कवियों की धूम रही. देश-विदेश के मशहूर कवि संपत सरल सहित अन्य कवियों ने मंच पर आते ही लोगों को जमकर गुदगुदाया.


तीसरे दिन कड़कड़ाती ठंड में जल रहे अलाव के बीच कवियों के प्रेमी पर्यटक काफी संख्या में मौजूद रहे. देश-विदेश में हास्य कवि के लिए मशहूर कवि संपत सरल ने अपनी कविताओं से लोगों को सरावोर किया राजनीति समाज और परिवार पर तीखे व्यंग के साथ श्रृंगार और देशभक्ति के रसों में मिलाजुला असर देखने को मिला.

कवि सम्मेलन का हुआ आयोजन


कवि सम्मेलन में देश के प्रख्यात कवि संपत सरल,अरुण जैमिनी, चिराग जैन, मनीषा शुक्ला, पार्थ नवीन ने अपनी रचनाओं से लोगों को जमकर हंसाया. पचमढ़ी उत्सव के चौथे दिन प्रसिद्ध सिंगर अंकित तिवारी लाइव स्टेज परफॉर्मेंस देंगे, जिसे सुनने के लिए बड़ी संख्या में टूरिस्ट पचमढ़ी पहुंचे है. पचमढ़ी में वीकेंड के चलते टूरिस्ट बड़ी संख्या में पहुंच रहे है.

होशंगाबाद। पचमढ़ी उत्सव के तीसरे दिन सर्द हवाओं के बीच देर रात तक चले कवि सम्मेलन मे हास्य कवियों की धूम रही. देश-विदेश के मशहूर कवि संपत सरल सहित अन्य कवियों ने मंच पर आते ही लोगों को जमकर गुदगुदाया.


तीसरे दिन कड़कड़ाती ठंड में जल रहे अलाव के बीच कवियों के प्रेमी पर्यटक काफी संख्या में मौजूद रहे. देश-विदेश में हास्य कवि के लिए मशहूर कवि संपत सरल ने अपनी कविताओं से लोगों को सरावोर किया राजनीति समाज और परिवार पर तीखे व्यंग के साथ श्रृंगार और देशभक्ति के रसों में मिलाजुला असर देखने को मिला.

कवि सम्मेलन का हुआ आयोजन


कवि सम्मेलन में देश के प्रख्यात कवि संपत सरल,अरुण जैमिनी, चिराग जैन, मनीषा शुक्ला, पार्थ नवीन ने अपनी रचनाओं से लोगों को जमकर हंसाया. पचमढ़ी उत्सव के चौथे दिन प्रसिद्ध सिंगर अंकित तिवारी लाइव स्टेज परफॉर्मेंस देंगे, जिसे सुनने के लिए बड़ी संख्या में टूरिस्ट पचमढ़ी पहुंचे है. पचमढ़ी में वीकेंड के चलते टूरिस्ट बड़ी संख्या में पहुंच रहे है.

Intro:होशंगाबाद पचमढ़ी उत्सव के तीसरे दिन सर्द हवाओं के बीच देर रात तक चले कवि सम्मेलन मे हास्य कवियों की धूम रही देश विदेश के मशहूर कवि संपत सरल सहित अन्य कवियों ने मंच पर आते ही लोगों को जमकर गुदगुदाया


Body:तीसरे दिन कड़कड़ाती ठंड में जल रहे आलाबों के बीच कवियों के प्रेमी पर्यटक काफी संख्या में में मौजूद रहे देश-विदेश मैं हास्य कवि के लिए मशहूर कवि संपत सरल ने अपनी कविताओं से लोगों को सरोवर किया राजनीति समाज और परिवार पर तीखे व्यंग के साथ सिंगार और देशभक्ति के रसों में मिलाजुला असर देखने को मिला




Conclusion:कवि सम्मेलन में देश के प्रख्यात कवि संपत सरल अरुण जैमिनी चिराग जैन मनीषा शुक्ला पार्थ नवीन अपनी रचनाओं से लोगों को जमकर हंसाया

फेमस सिंगर अंकित तिवारी का का होगा परफॉर्मेंस

पचमढ़ी उत्सव के चौथे दिन प्रसिद्ध सिंगर अंकित तिवारी लाइव स्टेज परफॉर्मेंस देंगे जिसे सुनने के लिए बड़ी संख्या में टूरिस्ट पचमढ़ी पहुंचे है पचमढ़ी में वीकेंड के चलते टूरिस्ट बड़ी संख्या में पहुंच रहे है ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.