ETV Bharat / state

Narmadapuram: Congress नेता विवेक तन्खा ने साधा मोदी सरकार पर निशाना 'मणिपुर की घिनौनी घटना की दुनिया में निंदा' - मणिपुर की घिनौनी घटना

राज्यसभा सदस्य व कांग्रेस नेता विवेक तन्खा ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि मणिपुर में हुई घृणास्पद घटना की पूरी दुनिया में निंदा हो रही है. इसके साथ ही तन्खा ने शिवराज सरकार पर भी हमला बोला है. तन्खा ने कहा कि जिस नदी में पूर्वजों का दाह संस्कार होता है, उसमें अवैध खनन शर्म की बात है.

Manipur Violence News
Congress नेता विवेक तन्खा ने साधा मोदी सरकार पर निशाना
author img

By

Published : Jul 24, 2023, 1:41 PM IST

Congress नेता विवेक तन्खा ने साधा मोदी सरकार पर निशाना

नर्मदापुरम। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विवेक तन्खा नर्मदापुरम पहुंचे. यहां वह विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. उन्होंने नर्मदापुरम पहुंचकर मां नर्मदा का पूजा अर्चना किया. इस दौरान उन्होंने विभिन्न मुद्दों पर मीडिया से चर्चा की. तन्खा ने मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि मणिपुर में हुई घटना से देश की बदनामी हुई है. पूरा विश्व इसकी निंदा कर रहा है. केंद्र सरकार पूरी तरह से फेल हो गई है. सुप्रीम कोर्ट को मामले में दखल देना पड़ रहा है. पूरा देश पीएम मोदी पर सवाल उठा रहा है.

प्रियंका गांधी की रैली ऐतिहासिक : सांसद विवेक तन्खा ने ग्वालियर में प्रियंका गांधी की रैली को लेकर कहा कि इतना जनसैलाब इंदिरा गांधी की सभा में आता था. प्रियंका गांधी की रैली ने इतिहास रचा है. सन् 1984 से पहले ऐसा जनसैलाब कांग्रेस में दिखाई देता था. ये बताता है कि कांग्रेस के प्रति लोगों का समर्थन बढ़ा है. ग्वालियर अंचल ही नहीं प्रदेश के हर कोने से कांग्रेस भारी मतों से जीतेगी. प्रदेश की जनता विधानसभा चुनाव का इंतजार कर रही है. इसके बाद लोकसभा का चुनाव भी बीजेपी हारेगी. इसमें किसी को संदेह नहीं होना चाहिए.

ये खबरें भी पढ़ें...

नर्मदा में अवैध रेत खनन : नर्मदा में हो रहे अवैध रेत खनन को लेकर विवेक तन्खा ने कहा कि जिस नदी में पूर्वजों का दाह संस्कार होता है, वहां अवैध उत्खनन हो रहा है. ये बहुत शर्म की बात है. उन्होंने कहा कि यहां के लोगों ने कई बार प्रयास किए. लेकिन माफिया बेलगाम हैं. उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में अवैध खनन हो रहा है. रेत माफिया सरकार के नुमाइंदों से मिले हुए हैं. पहाड़ों को भी चीरा जा रहा है. पूरे प्रदेश को खनन प्रदेश बना डाला है. शिवराज सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है.

Congress नेता विवेक तन्खा ने साधा मोदी सरकार पर निशाना

नर्मदापुरम। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विवेक तन्खा नर्मदापुरम पहुंचे. यहां वह विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. उन्होंने नर्मदापुरम पहुंचकर मां नर्मदा का पूजा अर्चना किया. इस दौरान उन्होंने विभिन्न मुद्दों पर मीडिया से चर्चा की. तन्खा ने मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि मणिपुर में हुई घटना से देश की बदनामी हुई है. पूरा विश्व इसकी निंदा कर रहा है. केंद्र सरकार पूरी तरह से फेल हो गई है. सुप्रीम कोर्ट को मामले में दखल देना पड़ रहा है. पूरा देश पीएम मोदी पर सवाल उठा रहा है.

प्रियंका गांधी की रैली ऐतिहासिक : सांसद विवेक तन्खा ने ग्वालियर में प्रियंका गांधी की रैली को लेकर कहा कि इतना जनसैलाब इंदिरा गांधी की सभा में आता था. प्रियंका गांधी की रैली ने इतिहास रचा है. सन् 1984 से पहले ऐसा जनसैलाब कांग्रेस में दिखाई देता था. ये बताता है कि कांग्रेस के प्रति लोगों का समर्थन बढ़ा है. ग्वालियर अंचल ही नहीं प्रदेश के हर कोने से कांग्रेस भारी मतों से जीतेगी. प्रदेश की जनता विधानसभा चुनाव का इंतजार कर रही है. इसके बाद लोकसभा का चुनाव भी बीजेपी हारेगी. इसमें किसी को संदेह नहीं होना चाहिए.

ये खबरें भी पढ़ें...

नर्मदा में अवैध रेत खनन : नर्मदा में हो रहे अवैध रेत खनन को लेकर विवेक तन्खा ने कहा कि जिस नदी में पूर्वजों का दाह संस्कार होता है, वहां अवैध उत्खनन हो रहा है. ये बहुत शर्म की बात है. उन्होंने कहा कि यहां के लोगों ने कई बार प्रयास किए. लेकिन माफिया बेलगाम हैं. उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में अवैध खनन हो रहा है. रेत माफिया सरकार के नुमाइंदों से मिले हुए हैं. पहाड़ों को भी चीरा जा रहा है. पूरे प्रदेश को खनन प्रदेश बना डाला है. शिवराज सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.