ETV Bharat / state

एलपीजी से भरी कैप्सूल ट्रेन में रिसाव, रेलवे अधिकारियों की सूझबूझ से टली बड़ी दुर्घटना

एलपीजी से भरी केप्सूल्स ट्रेन के एक केप्सूल्स में गैस रिसाव को ओएनजीसी की टीम ने बंद कर दिया है. रेलवे अधिकारियों की सूझबूझ से बड़ी दुर्घटना टल गई है.

author img

By

Published : Sep 8, 2019, 2:11 AM IST

एलपीजी से भरी कैप्सूल ट्रेन में रिसाव

होशंगाबाद। डोलरिया रेलवे स्टेशन पर एलपीजी से भरी केप्सूल्स ट्रेन के एक केप्सूल्स में गैस रिसाव को ओएनजीसी की टीम ने बंद कर दिया है. करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद रेलों की आवाजाही को सुचारू किया जा सका.

एलपीजी से भरी कैप्सूल ट्रेन में रिसाव


खंडवा की ओर से इटारसी आ रही एक एलपीजी से भरी बैगन में रिसाव होने की सूचना मिलने पर रेलवे अधिकारियों ने ट्रेन को डोलरिया रेलवे स्टेशन पर ही रोक दिया था. गैस का अत्यधिक रिसाव होने से एहतियात के तौर पर यात्री ट्रेनों को अत्यंत धीमी गति से निकाला जा रहा था. करीब पांच घंटे यह गाड़ी डोलरिया रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही. तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम के सेफ्टी अमले ने असिस्टेंड डायरेक्टर अमित कुमार निरंजन के नेतृत्व में लीक हो रही गैस को सील किया. इसके बाद यहां से यातायात सुचारू हो सका.

होशंगाबाद। डोलरिया रेलवे स्टेशन पर एलपीजी से भरी केप्सूल्स ट्रेन के एक केप्सूल्स में गैस रिसाव को ओएनजीसी की टीम ने बंद कर दिया है. करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद रेलों की आवाजाही को सुचारू किया जा सका.

एलपीजी से भरी कैप्सूल ट्रेन में रिसाव


खंडवा की ओर से इटारसी आ रही एक एलपीजी से भरी बैगन में रिसाव होने की सूचना मिलने पर रेलवे अधिकारियों ने ट्रेन को डोलरिया रेलवे स्टेशन पर ही रोक दिया था. गैस का अत्यधिक रिसाव होने से एहतियात के तौर पर यात्री ट्रेनों को अत्यंत धीमी गति से निकाला जा रहा था. करीब पांच घंटे यह गाड़ी डोलरिया रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही. तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम के सेफ्टी अमले ने असिस्टेंड डायरेक्टर अमित कुमार निरंजन के नेतृत्व में लीक हो रही गैस को सील किया. इसके बाद यहां से यातायात सुचारू हो सका.

Intro:होशंगाबाद। डोलरिया रेलवे स्टेशन पर एलपीजी गैस से भरी केप्सूल्स ट्रेन के एक केप्सूल्स में गैस रिसाव को ओएनजीसी की टीम ने बंद कर दिया है। इसके बाद करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद रेलों की आवाजाही को सुचारू किया जा सका। Body:जिला प्रशासन ने एहतियात के तौर पर डोलरिया में मुनादी कराके आग जलाने पर रोक लगवा दी थी और गैस रिसाव के कारण आसपास मोबाइल भी प्रतिबंधित कर दिये थे।
उल्लेखनीय है कि खंडवा की ओर से इटारसी आ रही एक एलपीजी गैस से भरी बैगन में रिसाव होने की सूचना मिलने पर रेलवे अधिकारियों ने ट्रेन को डोलरिया रेलवे स्टेशन पर ही रोक दिया है। गैस का अत्यधिक रिसाव होने से एहतियात के तौर पर यात्री ट्रेनों को अत्यंत धीमी गति से निकाला जा रहा था। करीब पांच घंटे यह गाड़ी डोलरिया रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही। तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम के सेफ्टी अमले ने असिस्टेंड डायरेक्टर अमित कुमार निरंजन के नेतृत्व में लीक हो रही गैस को कर करके सील किया। इसके बाद यहां से यातायात सुचारू हो सका और इस ट्रेन को भी आगे बढ़ाया गया।
बाईट एसपी एमएल छारी
Conclusion:4 घंटे तक मुस्तैद रहा प्रशासन
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.