होशंगाबाद। जिले के इटारसी कोर्ट में शनिवार को लोक अदालत का आयोजन किया गया. जिसमें नगर पालिका, विद्युत विभाग, राजस्व सहित कई मामलों का निपटारा किया गया. कोर्ट परिसर में लगी नेशनल लोक अदालत में नगर पालिका को छह लाख रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है. बिजली विभाग के करीब डेढ़ लाख रुपए की वसूली की गई.
नगर पालिका का राजस्व अमला शनिवार को सुबह ही कोर्ट परिसर में पहुंच गया था. वहीं नगर पालिका ने नेशनल लोक अदालत के लिए 670 नोटिस जारी किये थे. जिसके तहत जलकर के 210, संपत्तिकर के 300 और दुकान किराए के 160 नोटिस थे. इन नोटिसों के जरिए 52 लाख 15 हजार रुपए की बकाया वसूली की आशा की गई थी, जिसके चलते राजस्व अमला नगर पालिका के कई बकायादारों के घर भी पहुंचा था. जिसके बावजूद भी संपत्तिकर के तीन लाख अस्सी हजार, दुकान किराया के एक लाख 50 और जलकर का 70 हजार रुपए ही बकाया जमा हो सका. वही विद्युत वितरण कंपनी ने भी पांच लाख पांच हजार रुपए की वसूली लोक अदालत के माध्यम से की है.