ETV Bharat / state

इटारसी कोर्ट में लोक अदालत का आयोजन, कई मामलों का  किया गया निपटारा - नगर पालिका

जिले के इटारसी के कोर्ट में शनिवार को लोक अदालत का आयोजन किया गया था जिसमें नगर पालिका, विद्युत विभाग, राजस्व सहित कई मामलों का निपटारा किया गया.

इटारसी कोर्ट में लोक अदालत का आयोजन
author img

By

Published : Sep 15, 2019, 4:22 AM IST

होशंगाबाद। जिले के इटारसी कोर्ट में शनिवार को लोक अदालत का आयोजन किया गया. जिसमें नगर पालिका, विद्युत विभाग, राजस्व सहित कई मामलों का निपटारा किया गया. कोर्ट परिसर में लगी नेशनल लोक अदालत में नगर पालिका को छह लाख रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है. बिजली विभाग के करीब डेढ़ लाख रुपए की वसूली की गई.

इटारसी कोर्ट में लोक अदालत का आयोजन

नगर पालिका का राजस्व अमला शनिवार को सुबह ही कोर्ट परिसर में पहुंच गया था. वहीं नगर पालिका ने नेशनल लोक अदालत के लिए 670 नोटिस जारी किये थे. जिसके तहत जलकर के 210, संपत्तिकर के 300 और दुकान किराए के 160 नोटिस थे. इन नोटिसों के जरिए 52 लाख 15 हजार रुपए की बकाया वसूली की आशा की गई थी, जिसके चलते राजस्व अमला नगर पालिका के कई बकायादारों के घर भी पहुंचा था. जिसके बावजूद भी संपत्तिकर के तीन लाख अस्सी हजार, दुकान किराया के एक लाख 50 और जलकर का 70 हजार रुपए ही बकाया जमा हो सका. वही विद्युत वितरण कंपनी ने भी पांच लाख पांच हजार रुपए की वसूली लोक अदालत के माध्यम से की है.

होशंगाबाद। जिले के इटारसी कोर्ट में शनिवार को लोक अदालत का आयोजन किया गया. जिसमें नगर पालिका, विद्युत विभाग, राजस्व सहित कई मामलों का निपटारा किया गया. कोर्ट परिसर में लगी नेशनल लोक अदालत में नगर पालिका को छह लाख रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है. बिजली विभाग के करीब डेढ़ लाख रुपए की वसूली की गई.

इटारसी कोर्ट में लोक अदालत का आयोजन

नगर पालिका का राजस्व अमला शनिवार को सुबह ही कोर्ट परिसर में पहुंच गया था. वहीं नगर पालिका ने नेशनल लोक अदालत के लिए 670 नोटिस जारी किये थे. जिसके तहत जलकर के 210, संपत्तिकर के 300 और दुकान किराए के 160 नोटिस थे. इन नोटिसों के जरिए 52 लाख 15 हजार रुपए की बकाया वसूली की आशा की गई थी, जिसके चलते राजस्व अमला नगर पालिका के कई बकायादारों के घर भी पहुंचा था. जिसके बावजूद भी संपत्तिकर के तीन लाख अस्सी हजार, दुकान किराया के एक लाख 50 और जलकर का 70 हजार रुपए ही बकाया जमा हो सका. वही विद्युत वितरण कंपनी ने भी पांच लाख पांच हजार रुपए की वसूली लोक अदालत के माध्यम से की है.

Intro:होशंगाबाद इटारसी कोर्ट में आज लोक अदालत का आयोजन किया गया जिसमें नगर पालिका विद्युत विभाग राजस्व सहित कई मामलों का निपटारा किया गयाBody:शनिवार को कोर्ट परिसर में लगी नेशनल लोक अदालत में नगर पालिका को छह लाख रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है। वही बिजली विभाग के करीब डेढ़ लाख रुपए की वसूली की गई। बारिश के कारण बकाया वसूली नहीं होने की बात कही जा रही है।

Conclusion:नगर पालिका का राजस्व अमला सुबह ही कोर्ट परिसर पहुंच गया था। नगर पालिका ने नेशनल लोक अदालत के लिए 670 नोटिस जारी किये थे। नोटिस में जलकर के 210, संपत्तिकर के 300 और दुकान किराये के 160 नोटिस थे। इन नोटिसों के जरिए 52 लाख 15 हजार रुपए की बकाया वसूली की प्रत्याशा थी। सुबह से शाम तक बैठे और नगर पालिका के कई मोहर्रिर बकायादारों के घर भी पहुंचे। बावजूद इसके संपत्तिकर के 3 लाख अस्सी हजार, दुकान किराया के 1 लाख 50 हजार दुकान किराया और 70 हजार रुपए जलकर का बकाया जमा हुआ है। जो नाटिस जारी किये थे उनमें जलकर बकाया 12 लाख के 210 नोटिस, संपत्तिकर 25 लाख 15 हजार के 300 और दुकान किराया 15 लाख के 160 नोटिस थे। इधर विद्युत वितरण कंपनी ने भी 5 लाख 5 हजार रुपए की वसूली लोक अदालत के माध्यम से की है। 
वाइट राजेन्द दीवान बिजली विभाग संभाग अधिकारी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.