होशंगाबाद। नर्मदा नदी के किनारे बसा होशंगाबाद जिला इस समय पाकिस्तान से आने वाली एक आफत से दो चार हो रहा है, होशंगाबाद के रिछी, अर्चाना गांव, भीमगांव, कुंडकला गांव में शनिवार को टिड्डी दल पहुंच गया. कई जगहों पर टिड्डियों ने फसलों और पेड़ पौधों को भारी नुकसान भी पहुंचाया है. टिड्डी दल को देखकर इलाके में हड़कंप मच गया. किसान कड़ी धूप में फसलों को बचाने के लिए टिड्डियों को भगाने का प्रयास करते दिखे.
बड़ी संख्या में टिड्डी दल को देखकर किसानों के हाथ-पांव फूल गए. किसान अपने-अपने खेतों से टिड्डी दल को भगाने के कई तरह के प्रयास किए. कुछ टिड्डी दल सिवनी मालवा के टप्पा तहसील के शिवपुर इलाके में फसलों पर चिपक गए. किसानों ने टिड्डियों को भगाने के लिए थाली बजाई और पटाखे फोड़े.
इस दौरान टिड्डी दल से निजात पाने के लिए फायर ब्रिगेड की मदद से कीटनाशक का छिड़काव भी किया गया, सिवनी मालवा प्रशासन में इन्हें नष्ट करने के लिए फायर ब्रिगेड की मदद से दवा का छिड़काव कराया.