होशंगाबाद। रेड जोन होने के चलते जिले को लॉकडाउन से राहत नही मिली है. रविवार से प्रदेश के कुछ जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों सहित शहरी क्षेत्रों में भी दुकानें खोलने की छूट दी गई है. इटारसी कोरोना हॉट स्पॉट होने के चलते होशंगाबाद जिला रेड जोन में है. इस वजह से जिले की किसी भी तहसील को छूट में कोई राहत नही मिली है.
सिवनी मालवा SDM रविशंकर राय ने बताया कि किसानों सहित आम नागरिकों की सुविधा के लिए सामान की होम डिलेवरी की जा रही है. इसके अलावा कोई भी अन्य छूट नहीं दी जा रही है. सभी से शासन के नियमों का पालन करने की अपील की जा रही है.