होशंगाबाद। होशंगाबाद जिले में प्रशासन ने कोरोनावायरस से संक्रमित हुए इटारसी के डॉक्टर एनएल हेडा से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से संपर्क में आए लोगों की पहली सूची जारी की है. जिसमें करीब पौने दो सौ नाम शामिल हैं. पहली सूची में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीताशरण शर्मा का नाम भी शामिल है. सूची में नाम आने के बाद एसडीएम महेंद्र नारायण ने भी खुलासा किया कि वह भी डॉक्टर के भांजे के संपर्क में आए थे. इसके बाद दोनों लोगों ने खुद को क्वॉरेंटाइन किया है.
दरअसल,होशंगाबाद जिले के इटारसी के डॉक्टर एनएल हेडा संक्रमित पाए गए हैं.जिसके बाद प्रशासन ने प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से उनके संपर्क में आने वाले लोगों की सूची जारी की है.जिसमें करीब पौने दो सौ लोगों के नाम शामिल हैं जिसमें प्रशासनिक अधिकारी, डॉक्टर, जनप्रतिनिधियों नाम के साथ. सूची में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सीताशरण शर्मा का भी नाम है. वे डॉक्टर हेडा के पड़ोसी है. जब वह दस दिन पूर्व उनकी तबीयत खराब होने की जानकारी मिली थी, तो उनका भी हाल जानने के लिए उनके निवास पहुंचे थे. हालांकि डॉ सीताशरण पूरी तरह से मुंह पर मास्क और हाथों में दस्ताने लगाए हुए थे. इसके बावजूद भी प्रशासन के आदेश पर उन्होंने खुद को क्वॉरेंटाइन किया है. इसके अलावा जो लोग डॉक्टर खेड़ा के संपर्क में प्रत्यक्ष रूप से आए थे, उनके ब्लड सैंपल लेने की कार्यवाई शुरू कर दी गई हैं.
इसी तरह एसडीएम महेंद्र नारायण से गोविंद बागड़ व्यापारियों के सिलसिले में एसडीएम से मिले थे. लेकिन जब पता चला कि वह डॉक्टर एनल हेडा के भांजे है. इसके बाद उन्होंने आलाा अधिकारियों को सूचनाा देने के बाद वह भी क्वॉरेंटाइन हो गए. अब घर से ही कमान संभाल रहे हैं. इसी तरह केसला जनपद की सीईओ वंदना केथला का सहित कई अधिकारी डॉक्टर और जनप्रतिनिधियों के नाम शामिल हैं. उन सभी की जांच की जाएगी.