होशंगाबाद। प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा दर्ज किया जा रहा है. प्रशासन लगातार लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए अपील कर रहा है. इसी बीच होशंगाबाद जिले के सिवनी मालवा तहसील में कोरोना क्राइसिस मैनेजमेंट बैठक में जमकर हंगामा हुआ. व्यापारियों से बाजार खुलने को लेकर बुलाई गई बैठक में सोशल डिस्टेंस की जमकर धज्जियां उड़ाई गई. इस दौरान विधायक और एसडीएम की मौजूदगी में बड़ी संख्या में लोग मीटिंग हाल में एकत्रित हो गए.
मीडिया कर्मियों के द्वारा हंगामे का वीडियो बनाने पर भाजपा विधायक ने आपत्ति जताई. जैसे ही मीटिंग हाल के वीडियो कैमरे में कैद हुए बड़ी संख्या में एकत्रित हुए व्यापारियों और विधायक, एसडीएम में जमकर बहस हुई. व्यापारियों को अचानक बैठक से बाहर जाने के लिए कहा गया, जिसके बाद मीटिंग हाल में जमकर बहस की स्थिति बन गई.
भाजपा विधायक और व्यापारियों में इतनी तीखी बहस हुई कि, संभालने के लिए अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को बीच में आना पड़ा. जिसके बाद एक-एक प्रकार के व्यवसाय से जुड़े लोगों को बुलाकर बैठक की औपचारिकता पूरी की गई.