ETV Bharat / state

12 अपराधियों को किया गया जिला बदर - अपराधियों को जिला बदर

होशंगाबाद कलेक्टर ने 12 अपराधियों को जिला बदर किया है.

jila badar of 12 criminals
अपराधियों को किया गया जिला बदर
author img

By

Published : Jan 11, 2021, 10:05 PM IST

होशंगाबाद। अपराधियों और माफियों के खिलाफ प्रशासन की मुहिम लगातार जारी है. इसी कड़ी में जिले के आदतन 12 अपराधियों को कलेक्टर धनंजय सिंह ने जिला बदर किया है. कलेक्टर को SP ने एक प्रतिवेदन सौंपा था, जिसे ध्यान में रखते हुए मध्य प्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 के तहत जिला बदर किया गया है.

कलेक्टर ने जो आदेश जारी किए हैं, उसके मुताबिक थाना बाबई अंतर्गत माही उर्फ सागर उर्फ नर्मदाप्रसा, प्रमोद उर्फ सोनू कीर, रहीश खान और थाना इटारसी अंतर्गत सौरभ उर्फ हेडा मैना को जिला बदर किया है.

पढ़ें- महाराष्ट्र के परभणी पहुंची गीता, 90% चीजें गीता की जानकारी के अनुसार मिली

इसी तरह थाना सिवनी मालवा अंतर्गत गुड्डा उर्फ प्रकाश बाथव, थाना तवा नगर अंतर्गत विमल धुर्वे, थाना सोहागपुर अंतर्गत दीपक बैजनाथ, थाना होशंगाबाद अंतर्गत माखन तीर को एक साल की अवधि के लिए जिला बदर किया गया है.

होशंगाबाद। अपराधियों और माफियों के खिलाफ प्रशासन की मुहिम लगातार जारी है. इसी कड़ी में जिले के आदतन 12 अपराधियों को कलेक्टर धनंजय सिंह ने जिला बदर किया है. कलेक्टर को SP ने एक प्रतिवेदन सौंपा था, जिसे ध्यान में रखते हुए मध्य प्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 के तहत जिला बदर किया गया है.

कलेक्टर ने जो आदेश जारी किए हैं, उसके मुताबिक थाना बाबई अंतर्गत माही उर्फ सागर उर्फ नर्मदाप्रसा, प्रमोद उर्फ सोनू कीर, रहीश खान और थाना इटारसी अंतर्गत सौरभ उर्फ हेडा मैना को जिला बदर किया है.

पढ़ें- महाराष्ट्र के परभणी पहुंची गीता, 90% चीजें गीता की जानकारी के अनुसार मिली

इसी तरह थाना सिवनी मालवा अंतर्गत गुड्डा उर्फ प्रकाश बाथव, थाना तवा नगर अंतर्गत विमल धुर्वे, थाना सोहागपुर अंतर्गत दीपक बैजनाथ, थाना होशंगाबाद अंतर्गत माखन तीर को एक साल की अवधि के लिए जिला बदर किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.