होशंगाबाद। जय जगत 2020 विश्व शांति यात्रा में सम्मिलित देश विदेश के सभी पदयात्री उस समय शोकाकुल हो गए, जब उन्हें यह समाचार मिला की यात्रियों के स्वागत की तैयारी में लगे इटारसी के स्वतंत्रता सेनानी रहे शेष लक्ष्मीचंद गोठी के परिवार के सदस्य सतीश गोठी का निधन रात्रि में सड़क दुर्घटना में हो गया. इसके बाद सतीश की स्मृति में पदयात्रियों ने सुबह की प्रार्थना के समय मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की.
जय जगत यात्रा 2 अक्टूबर 2019 से शुरू हुई है. महात्मा गांधी के 150वीं जयंती पर पूरी दुनिया में शांति और अहिंसा के संदेश को पहुंचाने के लिए यह यात्री 10 देशों से पैदल यात्रा करते हुए 12 हज़ार किलोमीटर की पैदल यात्रा करेगे. भारत में यह यात्रा 4 महीने चलेगी.