होशंगाबाद। इटारसी सब्जी मंडी में शनि मंदिर के पास स्थित 16 दुकानों को प्रशासन ने सील कर दिया. एसडीएम ने बताया कि, ये सभी दुकानें अवैध रूप से कब्जा कर बनाई गई थीं. एसडीओ राजस्व एमएस रघुवंशी के मार्गदर्शन और सीएमओ हेमेश्वरी पटले के नेतृत्व में नगर पालिका अमले ने ये कार्रवाई की है. एसडीएम का कहना है कि, ये दुकानें अवैध कब्जा करके बनाई गई हैं. दस्तावेज मांगने पर कोई भी अपने कागजात पेश नहीं कर पाया, जिसके मद्देनजर इन दुकानों को सील करने की कार्रवाई की गई.
इटारसी नगर पालिका ने लगातार सभी दुकानदारों को नोटिस देकर दस्तावेज प्रस्तुत करने कहा था, लेकिन किसी ने भी दस्तावेज पेश नहीं किए. जिसके बाद ही 16 दुकानों को सील करने की कार्रवाई की गई है. नगर पालिका का अमला सब्जी मंडी पहुंचा, जहां लगातार समझाइश के बावजूद फल और सब्जी वाले चबूतरों से नीचे सड़क पर कारोबार कर रहे थे, जिन्हें फिर से चबूतरों पर बिठाया गया.
चबूतरों की होगी लॉटरी
जिला प्रशासन फल विक्रेताओं की मांग पर फिर से लॉटरी करके चबूतरों का आवंटन करेगा. नगर पालिका के कर्मचारी दुकानों की नंबरिंग कर रहे हैं. कुछ फल विक्रेताओं ने शिकायत की थी कि, पहले जो दुकानें आवंटित हुई हैं, उनमें भेदभाव किया गया है. जिसके बाद सभी फल विक्रेताओं ने लॉटरी सिस्टम से दुकानें आवंटित करने की मांग की थी. साथ ही शर्त रखी कि, इस आवंटन प्रक्रिया में कोई सीनियर या जूनियर नहीं होगा. लॉटरी के जरिए जिनकों जो दुकानें मिलेंगी, उनको वहां अपना कारोबार करना पड़ेगा.