होशंगाबाद। इटारसी नगर पालिका अध्यक्ष सुधा राजेन्द्र अग्रवाल के भतीजे कल्पेश अग्रवाल , नगरपालिका के ठेकेदार अक्षत अग्रवाल सहित नगरपालिका के निलंबित सहायक राजस्व निरीक्षक संजीव श्रीवास्तव की इटारसी पुलिस तलाश कर रही है. इन तीनों पर धारा 420 के तहत धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया था जिसके बाद से तीनों फरार है.
इटारसी कोर्ट में तीनों आरोपियों की जमानत अर्जी खारिज होने के बाद से ये तीनों काफी दिनों से फरार चल रहे हैं. इन तीनों पर सब्जी व्यापारी कृष्ण कालीपद राय को मंडी में पक्की दुकान का झांसा देकर चार बार में सवा दो लाख रुपए लेने और उसके बाद भी दुकान नहीं देने का आरोप है. इस पर फरियादी की शिकायत के बाद से ही ये आरोपी फरार है जिनकी तलाश पुलिस कर रही है.