होशंगाबाद। कोरोना वायरस संक्रमण की इस जंग में पुलिस अहम भूमिका निभा रही है. लोगों के बीच पुलिस के जवान नए-नए प्रयोग करते नजर आ रहे हैं. कहीं पर कड़ाई तो कहीं पर लोगों की भलाई कर लोगों से लॉकडाउन का पालन कर घरों में रहने की अपील कर रहे हैं. इन सबके बीच होशंगाबाद जिले की इटारसी पुलिस ने अपने माता-पिता के साथ क्वॉरेंटाइन नाला मोहल्ले की एक बच्चे का जन्मदिन मनाकर लोगों का दिल जीत लिया. इस दौरान पुलिस ने केक भी कटवाया. जिसके बाद से पुलिसकर्मियों की सोशल मीडिया पर जमकर सराहना हो रही है.
दरअसल, होशंगाबाद जिले के इटारसी शहर के नाला मोहल्ला के 100 से अधिक लोगों को नवोदय विद्यालय पवारखेड़ा में क्वॉरेंटाइन किया गया है. इन सभी का पूरा ख्याल रखा जा रहा है आज आलीशान पिता गुल मोहम्मद नामक बच्चे का पहला जन्मदिन होने से सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मियों ने आलीशान का जन्मदिन मनाते हुए केक काटवाकर यादगार बना दिया. इस दौरान नवोदय विद्यालय में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर मास्क लगाकर केक काटकर खुशियों को साझा किया गया.
नवोदय विद्यालय पवारखेड़ा में क्वॉरेंटाइन सेंटर में जन्मदिवस मनाते वक्त इटारसी थाने की एएसआई आम्रपाली, एएसआई संजय रघुवंशी, कांस्टेबल प्रवीण शर्मा, दीपक पारासर, महिला कांस्टेबल पूनम व कांस्टेबल जयप्रकाश पाठे के साथ पटवारी सीताराम पठारिया व कोटवार प्रेम उपस्थित रहे. उल्लेखनीय हैं कि इटारसी में अब तक 35 कोरोना संक्रमित मरीज मिले है. इनमें से तीन की मौत और 16 स्वास्थ्य होकर वापस आये है. वहीं कुछ का इलाज जारी हैं. इटारसी के नाला मोहल्ला के सौ लोगों को नवोदय विद्यालय पंवारखेडा में क्वॉरेंटाइन किया गया है.