होशंगाबाद। इटारसी रेलवे जंक्शन से चलने वाली इटारसी-इलाहाबाद पैसेंजर ट्रेन को एक्सप्रेस करते हुए ट्रेन का नंबर बदल दिया गया है. पश्चिम-मध्य रेल प्रशासन ने जबलपुर मंडल से होकर चलने वाली दो पैसेंजर ट्रेनों को एक्सप्रेस ट्रेन में तब्दील कर दिया है. इटारसी-इलाहाबाद और रीवा-चिरमिरी पैसेंजर ट्रेनों को एक्सप्रेस करते हुए दोनों ट्रेनों का नंबर भी बदल दिया गया है. रेलवे के इस निर्णय के बाद यात्रियों खासकर गरीब यात्रियों को इन ट्रेनों में यात्रा करना महंगा पड़ेगा.
इटारसी से इलाहाबाद जाने वाली पैसेंजर ट्रेन में इटारसी, सोहागपुर, पिपरिया, बनखेड़ी सहित नरसिंहपुर, गाडरवारा सहित छोटे रेलवे स्टेशन से गरीब लोग इसी ट्रेन से आना जाना करते थे. लॉकडाउन के बाद से ये ट्रेन शुरू नहीं की गई है, अब रेल प्रशासन ने इस ट्रेन को एक्सप्रेस कर दिया है, जिसके बाद किराया बढ़ने से गरीब, किसान, मजदूर यात्रियों को मंहगा टिकट लेना पड़ सकता है.
मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पमरे जबलपुर प्रियंका दीक्षित ने बताया कि दो पैसेंजर ट्रेनों इटारसी-इलाहबाद और रीवा-चिरमिरी को एक्सप्रेस में परिवर्तित कर दिया गया है. दोनों ट्रेनें अब गाड़ी संख्या11117/11118 इटारसी-इलाहबाद छिवकी इटारसी एक्सप्रेस और गाड़ी संख्या 11751/11752 रीवा-चिरमिरी-रीवा एक्सप्रेस में बदल दिया गया है, जिसे इसी साल लागू कर दिया जाएगा.