होशंगाबाद। आईआरसीटीसी ने राजधानी और दुरंतो स्पेशल ट्रेनों के बाद अब रेलवे स्टेशन के फूड स्टॉलों पर मिलने वाली खाद्य सामग्री के दामों में भी बढ़ोत्तरी की है. आईआरसीटीसी ने रेट बढ़ाने की घोषणा तो दिसंबर में ही कर दी थी, लेकिन इटारसी स्टेशन पर यह दाम हाल ही में लागू किए गए हैं.
दामों में हुई बढ़ोत्तरी का असर यात्रियों की जेब पर पढ़ने लगा है, जिसे लेकर यात्रियों ने विरोध भी शुरू कर दिया है. यात्रियों का कहना है पहले ही रेलवे स्टॉलों पर क्वॉलिटी फूड नहीं मिलता और अब उनके भी रेट बढ़ा दिए गए हैं, जो कि गलत है. बता दें कि रेलवे ने खाने में 5 रूपए की वृद्धि की है.
इन आइटम के बड़े दाम
रेलवे स्टेशन पर वेज ब्रेकफास्ट 35 रूपए, नॉन वेज ब्रेकफास्ट 45 रूपए, स्टैंडर्ड वेज 70 रुपए, एग करी 80 रूपए हो गया है. वहीं स्टैंडर्ड मील में चिकन करी को रखा गया है, जिस के दाम 120 रूपए हो गए हैं. वेज बिरयानी 70 रूपए प्लेट, जबकि नॉन वेज चिकन बिरयानी 100 रूपए में मिलेगी. एग बिरयानी के लिए 80 रूपए तय किया गया है, स्नैक्स मील की कीमत 50 रूपए रखी गई है. साथ ही 'जनता खाना' जो कि गरीब तबके के लोगों के लिए शुरू किया गया था, उसकी कीमत 15 रूपए से बढ़ाकर 20 रुपये कर दिया गया है.