ETV Bharat / state

IRCTC ने बढ़ाए फूड प्रोडक्ट के दाम, यात्रियों में नाराजगी

भारतीय रेलवे द्वारा रेलवे स्टेशन के फूड स्टॉलों पर मिलने वाली खाद्य सामग्री के दामों में भी बढ़ोत्तरी की है. जिसे लेकर यात्रियों में आक्रोश है.

IRCover increases food product prices in hoshangabd
आईआरसीटीसी के फूड प्रोडक्ट पर रेट में बढ़ोतरी
author img

By

Published : Jan 17, 2020, 5:01 PM IST

होशंगाबाद। आईआरसीटीसी ने राजधानी और दुरंतो स्पेशल ट्रेनों के बाद अब रेलवे स्टेशन के फूड स्टॉलों पर मिलने वाली खाद्य सामग्री के दामों में भी बढ़ोत्तरी की है. आईआरसीटीसी ने रेट बढ़ाने की घोषणा तो दिसंबर में ही कर दी थी, लेकिन इटारसी स्टेशन पर यह दाम हाल ही में लागू किए गए हैं.

आईआरसीटीसी के फूड प्रोडक्ट पर रेट में बढ़ोतरी


दामों में हुई बढ़ोत्तरी का असर यात्रियों की जेब पर पढ़ने लगा है, जिसे लेकर यात्रियों ने विरोध भी शुरू कर दिया है. यात्रियों का कहना है पहले ही रेलवे स्टॉलों पर क्वॉलिटी फूड नहीं मिलता और अब उनके भी रेट बढ़ा दिए गए हैं, जो कि गलत है. बता दें कि रेलवे ने खाने में 5 रूपए की वृद्धि की है.


इन आइटम के बड़े दाम
रेलवे स्टेशन पर वेज ब्रेकफास्ट 35 रूपए, नॉन वेज ब्रेकफास्ट 45 रूपए, स्टैंडर्ड वेज 70 रुपए, एग करी 80 रूपए हो गया है. वहीं स्टैंडर्ड मील में चिकन करी को रखा गया है, जिस के दाम 120 रूपए हो गए हैं. वेज बिरयानी 70 रूपए प्लेट, जबकि नॉन वेज चिकन बिरयानी 100 रूपए में मिलेगी. एग बिरयानी के लिए 80 रूपए तय किया गया है, स्नैक्स मील की कीमत 50 रूपए रखी गई है. साथ ही 'जनता खाना' जो कि गरीब तबके के लोगों के लिए शुरू किया गया था, उसकी कीमत 15 रूपए से बढ़ाकर 20 रुपये कर दिया गया है.

होशंगाबाद। आईआरसीटीसी ने राजधानी और दुरंतो स्पेशल ट्रेनों के बाद अब रेलवे स्टेशन के फूड स्टॉलों पर मिलने वाली खाद्य सामग्री के दामों में भी बढ़ोत्तरी की है. आईआरसीटीसी ने रेट बढ़ाने की घोषणा तो दिसंबर में ही कर दी थी, लेकिन इटारसी स्टेशन पर यह दाम हाल ही में लागू किए गए हैं.

आईआरसीटीसी के फूड प्रोडक्ट पर रेट में बढ़ोतरी


दामों में हुई बढ़ोत्तरी का असर यात्रियों की जेब पर पढ़ने लगा है, जिसे लेकर यात्रियों ने विरोध भी शुरू कर दिया है. यात्रियों का कहना है पहले ही रेलवे स्टॉलों पर क्वॉलिटी फूड नहीं मिलता और अब उनके भी रेट बढ़ा दिए गए हैं, जो कि गलत है. बता दें कि रेलवे ने खाने में 5 रूपए की वृद्धि की है.


इन आइटम के बड़े दाम
रेलवे स्टेशन पर वेज ब्रेकफास्ट 35 रूपए, नॉन वेज ब्रेकफास्ट 45 रूपए, स्टैंडर्ड वेज 70 रुपए, एग करी 80 रूपए हो गया है. वहीं स्टैंडर्ड मील में चिकन करी को रखा गया है, जिस के दाम 120 रूपए हो गए हैं. वेज बिरयानी 70 रूपए प्लेट, जबकि नॉन वेज चिकन बिरयानी 100 रूपए में मिलेगी. एग बिरयानी के लिए 80 रूपए तय किया गया है, स्नैक्स मील की कीमत 50 रूपए रखी गई है. साथ ही 'जनता खाना' जो कि गरीब तबके के लोगों के लिए शुरू किया गया था, उसकी कीमत 15 रूपए से बढ़ाकर 20 रुपये कर दिया गया है.

Intro:होशंगाबाद ।रेलवे के राजधनी ओर दुरंतो स्पेशल ट्रेनों मे बढ़ोतरी के बाद अब रेलवे स्टेशन पर फूड स्टॉलो पर उपलब्ध आइटम की रेट में भी उपलब्ध खाने मे भी बढ़ोतरी आईआरसीटीसी द्वारा कर दी गई है ।


Body:आईआरसीटीसी द्वारा रेट बढ़ाने की घोषणा तो दिसंबर माह में ही की जा चुकी थी लेकिन जिस का आदेश पश्चिम मध्य रेलवे के सबसे बड़े स्टेशन इटारसी में हाल ही में पहुंचे हैं जिसके बाद सभी स्थानों पर रेट में बढ़ोतरी कर दी गई है ।जिसका असर यात्रियों की जेब पर पढ़ने लगा है जिसका यात्रियों द्वारा भी विरोध किया जा रहा है यात्रियों का कहना है पहले से ही रेलवे स्टॉलों पर क्वालिटी फूड नहीं मिलता है और अब उनके भी रेट बढ़ा दिए गए हैं जोकि सरासर गलत है रेलवे में आम जनता के लिए शुरू किया गया जनता खाना भी खाने में भी ₹5 की वृद्धि कर दी है।



Conclusion:इन आइटम के बड़े रेट

अब रेलवे स्टेशन पर वेज ब्रेकफास्ट ₹35 में जबकि नॉन वेज ब्रेकफास्ट ₹45 मिलने लगा है स्टैंडर्ड बेज ₹70 में तो एग करी के साथ मिल ₹80 में रखा गया है स्टैंडर्ड मील में चिकन करी को रखा गया जिस के दाम ₹120 होंगे वेज बिरयानी ₹70 प्लेट जबकि नॉन वेज चिकन बिरयानी ₹100 मिलेगी एक बिरयानी के लिए ₹80 तय किया गया है स्नैक्स मील की कीमत ₹50 रखी गई है जनता खाना जो कि गरीब तबके के लोगों के लिए जेल में शुरू किया गया था जिसकी कीमत ₹15 थी उसमें भी 5 रुपये बढ़ाकर 20 रुपये कर दिया गया है

बाइट बी एल मीना ,वाणिज्यिक आधिकारी रेलवे ,इटारसी
प्रतीक मालवीय , यात्री
अनन्या दीक्षित , यात्री
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.