होशंगाबाद। इटारसी के अंतरराष्ट्रीय हॉकी प्लेयर विवेक सागर को राइजिंग स्टार ऑफ द ईयर के लिए चुना गया है, उड़ीसा से हॉकी टूर्नामेंट खेलकर मंगलवार को विवेक वापस इटारसी पहुंचे, जहां उन्होंने अपना 20वां जन्मदिन मानाया.
राइजिंग स्टार ऑफ द ईयर चुने जाने पर विवेक सागर ने कहा कि एफआईएच ने मुझे इस काबिल समझा, इसके लिए मैं उनका शुक्रगुजार हूं, इटारसी होशंगाबाद सहित देश भर के लोगों का शुक्रिया. उन्होंने बताया कि अब उनका टारगेट ओलंपिक में भारत का परचम लहराना है.
विवेक ने अर्जेंटीना के माइको कैसेला और ऑस्ट्रेलिया के ब्लैक गोवर्स को पीछे छोड़ा है. कैसेला दूसरे और गोवर्स तीसरे स्थान पर रहे. वोटिंग में विवेक को कुल 34.5 फीसदी वोट मिले, जबकि कैसेला को 22 फीसदी वोट और गोवर्स को 20.9 फीसदी वोट मिले.