ETV Bharat / state

इटारसीः राइजिंग स्टार ऑफ द ईयर चुने गए अंतरराष्ट्रीय हॉकी प्लेयर विवेक सागर - internation hockey player of itrasi vivek sagar

उड़ीसा से हॉकी टूर्नामेंट खेलकर वापस इटारसी पहुंचे अंतरराष्ट्रीय हॉकी प्लेयर विवेक सागर ने राइजिंग स्टार ऑफ द ईयर चुने जाने पर आभार जताया.

internation-hockey-player-of-itrasi-vivek-sagar-selected-as-a-rising-star-of-the-year
राइजिंग स्टार ऑफ द ईयर विवेक सागर
author img

By

Published : Feb 26, 2020, 7:40 PM IST

Updated : Feb 26, 2020, 8:29 PM IST

होशंगाबाद। इटारसी के अंतरराष्ट्रीय हॉकी प्लेयर विवेक सागर को राइजिंग स्टार ऑफ द ईयर के लिए चुना गया है, उड़ीसा से हॉकी टूर्नामेंट खेलकर मंगलवार को विवेक वापस इटारसी पहुंचे, जहां उन्होंने अपना 20वां जन्मदिन मानाया.

राइजिंग स्टार ऑफ द ईयर विवेक सागर

राइजिंग स्टार ऑफ द ईयर चुने जाने पर विवेक सागर ने कहा कि एफआईएच ने मुझे इस काबिल समझा, इसके लिए मैं उनका शुक्रगुजार हूं, इटारसी होशंगाबाद सहित देश भर के लोगों का शुक्रिया. उन्होंने बताया कि अब उनका टारगेट ओलंपिक में भारत का परचम लहराना है.

विवेक ने अर्जेंटीना के माइको कैसेला और ऑस्ट्रेलिया के ब्लैक गोवर्स को पीछे छोड़ा है. कैसेला दूसरे और गोवर्स तीसरे स्थान पर रहे. वोटिंग में विवेक को कुल 34.5 फीसदी वोट मिले, जबकि कैसेला को 22 फीसदी वोट और गोवर्स को 20.9 फीसदी वोट मिले.

होशंगाबाद। इटारसी के अंतरराष्ट्रीय हॉकी प्लेयर विवेक सागर को राइजिंग स्टार ऑफ द ईयर के लिए चुना गया है, उड़ीसा से हॉकी टूर्नामेंट खेलकर मंगलवार को विवेक वापस इटारसी पहुंचे, जहां उन्होंने अपना 20वां जन्मदिन मानाया.

राइजिंग स्टार ऑफ द ईयर विवेक सागर

राइजिंग स्टार ऑफ द ईयर चुने जाने पर विवेक सागर ने कहा कि एफआईएच ने मुझे इस काबिल समझा, इसके लिए मैं उनका शुक्रगुजार हूं, इटारसी होशंगाबाद सहित देश भर के लोगों का शुक्रिया. उन्होंने बताया कि अब उनका टारगेट ओलंपिक में भारत का परचम लहराना है.

विवेक ने अर्जेंटीना के माइको कैसेला और ऑस्ट्रेलिया के ब्लैक गोवर्स को पीछे छोड़ा है. कैसेला दूसरे और गोवर्स तीसरे स्थान पर रहे. वोटिंग में विवेक को कुल 34.5 फीसदी वोट मिले, जबकि कैसेला को 22 फीसदी वोट और गोवर्स को 20.9 फीसदी वोट मिले.

Last Updated : Feb 26, 2020, 8:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.