होशंगाबाद। सिवनी मालवा नगर पालिका के एसडीएम डीएन सिंह के निर्देश पर नायब तहसीलदार महिमा मिश्रा और नायब नाजिर बिसन सिंह रघुवंशी ने निरीक्षण किया. निरीक्षण की जानकारी मिलते ही सारे कर्मचारी दौड़ते भागते नजर आये. जब नायब तहसीलदार ने उपस्थिति रजिस्टर देखा तो उसमे नियमित 35 में से 16 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए. वहीं दैनिक वेतन भोगी 37 में से 5 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए.
इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता की यदि जांच नहीं होती तो छुट्टी पर गए कर्मचारी आने के बाद अपने हस्ताक्षर भी कर देते होंगे. नायब तहसीलदार महिमा मिश्रा के निरीक्षण के बाद जब अनुपस्थित कर्मचारियों की जानकारी एसडीएम को दी गई तो एसडीएम ने दो टूक "नो वर्क नो पे" कह दिया, जिसके बाद सभी अनुपस्थित कर्मचारियों के वेतन काटने के निर्देश दिए जा रहे हैं.
वहीं जब नायब तहसीलदार ने नगर पालिका के कर्मचारियों के बारे में जानकारी मांगी तो कोई कर्मचारी को बैंक जाना तो कोई कर्मचारी का होशंगाबाद जाना बताया गया, लिहाजा इस तरह के जवाब से अंदाजा लगाया जा सकता है कि अधिकारियों के मिलीभगत से ही नगर पालिका में सारा खेल चल रहा है.