होशंगाबाद। सिवनी मालवा तहसील में ग्राम चापादेवड़ी के किसानों ने तहसील कार्यालय पहुंचकर एसडीएम के नाम तहसीलदार दिनेश सावले को एक ज्ञापन सौंपा. किसानों का कहना है कि ग्राम चापादेवड़ी में रायगड़ से 22 एल नहर का निर्माण किया गया है, जो किसान नर्मदा प्रसाद के खेत आकर रूकी है. नहर विभाग द्वारा पानी निकासी का कार्य नाले में किया जाता था, लेकिन अब किसान नर्मदा प्रसाद ने नाली को खेत में जोड़ लिया, साथ ही अन्य किसानों के खेतों से निकलने वाले चकबंदी के समय बने रास्ते को भी तोड़ दिया.
किसानों ने बताया कि नहर विभाग के एसडीओ के अलावा अन्य अधिकारी खेतों में पहुंचे और उनकी जानकारी के बिना ही खेतों में चूने की लाइन डाल दी. जब सभी किसानों ने एसडीओ से इस संबंध में पूछा तो एसडीओ ने किसानों से अभद्रतापूर्वक कहा कि ज्यादा पूछताछ कर रहे हो, 15 साल के लिये जेल में डलवा दूंगा. किसानों ने अपने खेतों के पास नहर के नक्शे की मांग की तो एसडीओ ने देने से मना कर दिया. जिसके बाद इंजीनियर के पास पहुंचे तो उन्होंने एफआईआर दर्ज कराने की धमकी देते हुए किसानों को वहां से भगा दिया.
किसानों ने तहसीलदार को सौंपे गए ज्ञापन में बताया कि एसडीओ और इंजीनियर दोनों अधिकारियों ने किसानों के साथ अभद्रता की है. साथ ही जेल में डालने की धमकी दी है, किसानों ने बताया कि इससे पहले भी सिंचाई विभाग को आवेदन दिए गए थे, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.