होशंगाबाद। शहर में गुरुवार को नर्मदापुरम संभाग के आईजी आशुतोष प्रताप सिंह ने प्रदेश के सबसे बड़े रेलवे जंक्शन इटारसी का दौरा किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद की धमकी के बाद इटारसी रेलवे स्टेशन ही नहीं बल्कि आयुध निर्माणी, तवा डैम, इंडियन ऑयल सहित दूसरी संस्थाओं की सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ा दी गई है.
आशुतोष प्रताप सिंह ने कहा कि रेलवे स्टेशन के अलावा कई ऐसे संवेदनशील क्षेत्र हैं. जहां पर एहतियात के तौर पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. उन्होंने कहा कि रेलवे स्टेशन के अलावा अन्य स्थानों पर भी पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं.
गौरतलब है कि रोहतक में स्टेशन अधीक्षक को आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के पत्र में 16 रेलवेस्टेशन और अन्य मंदिरों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी, जिसके बाद इटारसी रेलवेस्टेशन सहित पूरे इलाके में हाई अलर्ट जारी किया गया है.