ETV Bharat / state

आसमान छू रहे सब्जियों के दाम, दाल रोटी खाने पर मजबूर हैं गरीब - सब्जियों के दाम होशंगाबाद

कोरोना काल में हर वर्ग की जेब पर असर पड़ा है, वहीं अब होशंगाबाद में भारी बारिश से बाढ़ ने सब्जियों के दाम बढ़ा दिए हैं.

Increase in costs of vegetables in hoshangabad
सब्जी के दाम छू रहे आसमान पर
author img

By

Published : Sep 2, 2020, 9:38 PM IST

होशंगाबाद। जिले में कोरोना काल फिर भारी बारिश से बाढ़ के बाद सब्जी मंडी में सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं. सब्जी मंडी में सब्जी 60 रूपये से 80 रूपये किलो बिक रही है. इससे गरीब और मध्यम वर्ग की रसोई में खासा असर देखने को मिल रहा है.

जिले में सब्जी मंडी में सब्जियां कम आने से सभी के भाव आसमान पर पहुंच गए हैं. दस रूपये किलो बिकने वाली लौकी 60 रूपये किलो बिक रही है. 20 किलो बिकने वाले बैगन 80 रूपये किलो में मिल रहे हैं. टमाटर 50 रूपये से कम नहीं मिल रहे, तो वहीं धनिया 10 रूपये की 50 ग्राम मिल रही हैं.

सब्जी विक्रेता जावेद और योगेश बताते हैं कि जिले में बाढ़ से खेतों में लगी सब्जी सब खराब हो गई है. दूसरी वजह कोरोना काल के चलते छोटे सब्जी वाले किसान गांव से शहर नहीं आ पा रहे हैं. वहीं सब्जी खरीद रहे बलराम मिश्रा का कहना है कि दो से ढाई सौ रूपये भी सब्जी का झोला भर नहीं पा रहा. घर का बजट सब्जियों ने बिगाड़ दिया है. सब्जी की खरीद कर रहीं नंदन पटेल कहती हैं की रोज-रोज दाल रोटी खा नहीं सकते, सब्जी महंगी होगी या कम सब्जी खाएंगे.

वहीं सब्जी मंडी में सब्जियों में बैगन 80 रूपए किलो, फूल गोभी रूपए 100 किलो, टमाटर 50 रूपए किलो, शिमला मिर्च 60 रूपए किलो, पत्ता गोभी 60 रूपए किलो, भिंडी 60 रूपए किलो, गिल्की 60 रूपए किलो, परमल 60 रूपए किलो, मिर्ची 80 रूपए किलो, धनिया 150 रूपए किलो और अदरक 100 रूपए किलो है.

होशंगाबाद। जिले में कोरोना काल फिर भारी बारिश से बाढ़ के बाद सब्जी मंडी में सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं. सब्जी मंडी में सब्जी 60 रूपये से 80 रूपये किलो बिक रही है. इससे गरीब और मध्यम वर्ग की रसोई में खासा असर देखने को मिल रहा है.

जिले में सब्जी मंडी में सब्जियां कम आने से सभी के भाव आसमान पर पहुंच गए हैं. दस रूपये किलो बिकने वाली लौकी 60 रूपये किलो बिक रही है. 20 किलो बिकने वाले बैगन 80 रूपये किलो में मिल रहे हैं. टमाटर 50 रूपये से कम नहीं मिल रहे, तो वहीं धनिया 10 रूपये की 50 ग्राम मिल रही हैं.

सब्जी विक्रेता जावेद और योगेश बताते हैं कि जिले में बाढ़ से खेतों में लगी सब्जी सब खराब हो गई है. दूसरी वजह कोरोना काल के चलते छोटे सब्जी वाले किसान गांव से शहर नहीं आ पा रहे हैं. वहीं सब्जी खरीद रहे बलराम मिश्रा का कहना है कि दो से ढाई सौ रूपये भी सब्जी का झोला भर नहीं पा रहा. घर का बजट सब्जियों ने बिगाड़ दिया है. सब्जी की खरीद कर रहीं नंदन पटेल कहती हैं की रोज-रोज दाल रोटी खा नहीं सकते, सब्जी महंगी होगी या कम सब्जी खाएंगे.

वहीं सब्जी मंडी में सब्जियों में बैगन 80 रूपए किलो, फूल गोभी रूपए 100 किलो, टमाटर 50 रूपए किलो, शिमला मिर्च 60 रूपए किलो, पत्ता गोभी 60 रूपए किलो, भिंडी 60 रूपए किलो, गिल्की 60 रूपए किलो, परमल 60 रूपए किलो, मिर्ची 80 रूपए किलो, धनिया 150 रूपए किलो और अदरक 100 रूपए किलो है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.