होशंगाबाद| प्रदेश में बच्चा चोर गिरोह के सक्रिय होने की सूचना लगातार मिल रही है. हालांकि पुलिस इस तरह की किसी भी घटना के होने को सिरे से नकार रही है. लेकिन ऐसा ही एक मामला होशंगाबाद जिले की सिवनी मालवा तहसील के ग्राम कुसुमकुई का भी सामने आया. कंबल- चादर बेचने आए चार युवकों को ग्रामीणों ने बच्चा चोर समझ उनके साथ मारपीट की और उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया.
कुसुमकुई गांव में आए चार युवक कंबल- चादर बेचने के लिए लोगों के घरों में घुस रहे थे. उनकी इस हरकत से लोगों को लगा कि ये बच्चे चोरी करने की नीयत से आए हैं. ग्रामीण सभी युवकों को शिवपुर थाने ले गए, जहां थाना प्रभारी रवींद्र पराशर के द्वारा पूछताछ की जा रही है. वहीं जिनके मकान में ये युवक किराए पर रह रहे थे, उन्हें भी थाने बुलाया गया है. बताया जा रहा है कि चारों युवक उत्तरप्रदेश के रहने वाले हैं और दो माह से होशंगाबाद में रह रहे थे.
शहर में बाहर का कोई भी युवक कुछ भी बेचने या व्यापार करने आता है तो उसे अपनी जानकारी पुलिस थाने में जरूर देनी चाहिए. वहीं मकान किराए से देने वाले मकान मालिकों को भी अपने किरायेदारों की सूचना पुलिस को देनी चाहिए. लेकिन अमूमन ऐसा किया नहीं जाता है.