ETV Bharat / state

अवैध शराब अड्डे पर छापा, 1100 लीटर महुआ सहित कच्ची शराब जब्त

होशंगाबाद में आबकारी विभाग, राजस्व विभाग और पुलिस विभाग की संयुक्त कार्रवाई कर 1100 लीटर महुआ लाहन सहित 100 लीटर कच्ची शराब मौके से जब्त की है.

author img

By

Published : Dec 23, 2019, 7:57 PM IST

illegal-raw-liquor-and-mahua-lahan-seized-in-hoshangabad
अवैध शराब अड्डे पर छापा

होशंगाबाद। जिले के सिवनी मालवा के कुचबंदिया मोहल्ले के पास आबकारी विभाग, राजस्व विभाग और पुलिस विभाग की संयुक्त अमले ने छापामार कार्रवाई की. इस दौरान पुलिस ने बड़ी तादात में अवैध शराब बनाने का महुआ लाहन जब्त किया और उसे नष्ट कर दिया.

अवैध शराब अड्डे पर छापा

आबकारी, राजस्व और पुलिस के लगभग 50 अधिकारी और कर्मचारियों ने अवैध कच्ची शराब बनाने वाले माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. टीम जब अवैध कारोबार की जगह तक पहुंची तो नदी सहित नालियों और झाड़ियों में छिपाकर रखा हजारो किलो महुआ लाहन बरामद किया.1100 लीटर महुआ लाहन सहित 100 लीटर कच्ची शराब मौके से जब्त की गई. मौके पर टीम को शराब बनाने की कई भट्ठियां मिलीं, जिसे नष्ट कर दिया गया.

होशंगाबाद। जिले के सिवनी मालवा के कुचबंदिया मोहल्ले के पास आबकारी विभाग, राजस्व विभाग और पुलिस विभाग की संयुक्त अमले ने छापामार कार्रवाई की. इस दौरान पुलिस ने बड़ी तादात में अवैध शराब बनाने का महुआ लाहन जब्त किया और उसे नष्ट कर दिया.

अवैध शराब अड्डे पर छापा

आबकारी, राजस्व और पुलिस के लगभग 50 अधिकारी और कर्मचारियों ने अवैध कच्ची शराब बनाने वाले माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. टीम जब अवैध कारोबार की जगह तक पहुंची तो नदी सहित नालियों और झाड़ियों में छिपाकर रखा हजारो किलो महुआ लाहन बरामद किया.1100 लीटर महुआ लाहन सहित 100 लीटर कच्ची शराब मौके से जब्त की गई. मौके पर टीम को शराब बनाने की कई भट्ठियां मिलीं, जिसे नष्ट कर दिया गया.

Intro:होशंगाबाद जिले के सिवनी मालवा के कुचबंदिया मोहल्ले के पास स्थित कंदेली नदी एवं नाली में अवैध शराब बनाने के अडडे की सूचना पर जिले से आई आबकारी विभाग, राजस्व विभाग और पुलिस विभाग की संयुक्त अमले ने अल सुबह छापामार कार्रवाई की। कार्रवाई की भनक शराब माफिया को लग गई जिसके चलते मौके से कोई आरोपी नही पकड़ाया लेकिन बड़ी तादात में अवैध शराब बनाने का महुआ लाहन जब्त कर उसे नष्ट किया गया। Body:आबकारी, राजस्व और पुलिस के 4 दर्जन से अधिक अधिकारी कर्मचारियों ने अवैध कच्ची शराब बनाने वाले माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। टीम जब अवैध कारोबार स्थल तक पहुंची तो नदी सहित नालियों एवं झाड़ियों में छिपाकर रखा हजारो किलों महुआ लाहन बरामद हुआ। शराब बनाने की अनेक भटिटया मिली।Conclusion:पुलिस ने इन्हें जमींदोज कर अवैध शराब बनाने में उपयोग होना वाला 1100 लीटर महुआ लाहन सहित 100 लीटर कच्ची शराब मौके से जब्त की है। अनुविभागीय अधिकारी आबकारी अजीत एक्का एसडीओपी एस एल सोनया, नायब तहसीलदार नीलेश पटेल, नायब तहसीलदार महिमा मिश्रा, आबकारी निरीक्षक सुयश फौजदार, थाना प्रभारी अजय तिवारी सहित आबकारी राजस्व एवम पुलिस विभाग का स्टाफ उपस्थित रहा।

बाइट-अजीत एक्का एसडीओ आबकारी होशंगाबाद
बाइट-एसएल सोनया एसडीओपी सिवनी मालवा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.