होशंगाबाद। कोतवाली पुलिस की लापरवाही का मामला सामने आया है, जिसमें आज मंगलवार सुबह थाने से पत्नी पर एसिड से हमला करने वाला आरोपी पति पुलिस को चकमा देकर भाग निकला. घटना के बाद से ही कोतवाली पुलिस के हाथ-पैर फूल गए हैं और पुलिस लगातार सुबह से ही आरोपी की तलाश में जुटी हुई हैं.
शहर के राजा मोहल्ला क्षेत्र रहने वाले फरार आरोपी का पत्नी से पैसों को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद शराब के नशे में पति ने पत्नी पर एसिड अटैक कर दिया. इस बीच-बचाव में मकान मालिक राम शुक्ला भी झुलस गए. घटना सोमवार रात नौ बजे की है, पीड़ित ने पत्नी ने पति के खिलाफ घटना शिकायत देर रात एक बजे कोतवाली पहुंचकर की, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया और रात में ही करीब एक बजे आरोपी को कोतवाली थाने ले आई थी.
आरोपी को आज सुबह कोरोना टेस्ट होने के बाद कोर्ट में पेश किया जाना था, लेकिन इसी दौरान आरोपी सुबह तकरीबन पांच बजे पुलिस को चकमा देकर भाग निकला. एडिशनल एसपी अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपी नशे में था और कोरोना टेस्ट नहीं होने के चलते थाने के बाहर आरोपी को बैठाकर रखा हुआ था, साथ ही गिरफ्तारी भी नहीं की गई थी, इसी दौरान सुबह थाने से आरोपी भाग निकला, घटना की जानकारी लगते ही पुलिस लगातार सर्चिंग कर रही है.