नर्मदापुरम। 25 जनवरी को रेलवे स्टेशन का नाम होशंगाबाद से बदलकर नर्मदापुरम करने का राजपत्र मध्यप्रदेश सरकार ने अनापत्ति पत्र जारी किया है. इस प्रक्रिया में करीब एक साल बाद यह पत्र जारी हुआ है. जिसके बाद अब होशंगाबाद रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर नया कोड भी जारी कर दिया है. रेलवे स्टेशन का नया कोड NDPM हो गया है. वहीं रेलवे स्टेशन पर नर्मदापुरम के बोर्ड लगाने की तैयारियां भी की जा रही है अधिसूचना जारी होने के बाद अब नाम बदलने की तैयारियां भी रेलवे स्टेशन पर शुरू हो गई है.
नाम बदलने में लग गए 1 साल: पिछले साल नर्मदा जयंती के दिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने होशंगाबाद का नाम बदलकर नर्मदापुरम करने की घोषणा की थी. जिसके बाद जिले का नाम बदलकर नर्मदापुरम नाम कर दिया गया था. जिसके 1 साल बाद केंद्र की प्रक्रिया एवं अन्य प्रक्रियाओं के तहत नाम परिवर्तन नहीं हो पाया था. जिसके कारण नर्मदापुरम में रेलवे स्टेशन का नाम भी होशंगाबाद ही था. वहीं नर्मदापुरम सांसद राव उदय प्रताप सिंह ने भी संसद में रेलवे स्टेशन का नाम परिवर्तन का प्रश्न उठाया था.
Narmada Jayanti 2023: नर्मदा जयंती पर भव्य महाआरती, श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र
नर्मदापुरम का नया कोड: अब 25 जनवरी को अधिसूचना जारी होने के बाद अनापत्ति प्रमाण पत्र मध्य प्रदेश सरकार ने जारी किया है. अब होशंगाबाद रेलवे स्टेशन का नाम भी नर्मदापुरम हो जाएगा. जिसको लेकर रेलवे द्वारा भी पत्र जारी किया गया है. जिसमे होशंगाबाद (HBD)न्यूमेरिकल कोड 16123302 नर्मदापुरम(NDPM) जारी किया गया है. तो अब आपको भी रेलवे टिकट बुक करते समय इस बात का ध्यान रखना होगा. रेलवे स्टेशन में भी अब सारे बोर्ड बदल दिए जाएंगे. बता दें कि शनिवार को नर्मदापुरम में नर्मदा जयंती बड़े ही उत्साह के साथ मनाई गई.