होशंगाबाद। जिले के रेलवे स्टेशन पर बने पुराने फुट ओवरब्रिज को तोड़ने का काम शुरू हो गया है. वही अभी तक नए ब्रिज का विधिवत शुभारंभ भी नहीं हुआ है. भोपाल हादसे के बाद प्रशासन ने आनन-फानन में 50 साल पुराने एफओबी ब्रिज को तोड़ने का फैसला लिया है.
रेलवे स्टेशन पर मौजूद फुट ओवर ब्रिज करीब 40 से 50 साल पुराना हो चुका है. जिसके बाद फुट ओवर ब्रिज को तोड़ने का काम शुरू हो गया है. जल्द ही ओएचई लाइन को बंदकर स्लैब को हटाने की परमिशन भी ली जाएगी. 13 फरवरी को भोपाल में एफओबी की स्लैब टूटने की घटना के बाद पुराने ब्रिज को रेलवे स्टेशन से हटाया जा रहा है.
होशंगाबाद रेलवे स्टेशन पर नया एफओबी फुट ओवर ब्रिज बनकर तैयार तो हो गया है, लेकिन इसका विधिवत शुभारंभ नहीं हुआ है. 22 मार्च के बाद लगाए गए जनता कर्फ्यू के बाद शुभारंभ किया जाना था, लेकिन लॉकडाउन बढ़ गया है. अब पुराने एफओबी को तोड़ने की कार्रवाई शुरू कर दी है.
नया फुटओवर ब्रिज रेलवे स्टेशन अंतिम छोर में बनाया गया है. ऐसे में यात्रियों को पूरा स्टेशन पार करके प्लेटफॉर्म के दूसरी तरफ जाने में दिक्कतों का सामना करना होगा. इस दौरान यात्रियों को कई असुविधाओं का सामना भी करना पड़ेगा.
पुराना फुट ओवरब्रिज रेलवे स्टेशनों के दोनों तरफ आवागमन के लिए स्कूल के बच्चों और आम लोगों द्वारा भी उपयोग किया जाता था, लेकिन अब इसके टूटने के बाद नए ओवरब्रिज को केवल स्टेशन तक ही सीमित रखा गया है. ऐसे में क्षेत्र के ग्वालटोली क्षेत्र से प्रमुख चौराहा सत रस्ते की ओर जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा.