होशंगाबाद। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को आदिवासियों के महानायक बिरसा मुंडा (Birsa Munda) की जयंती पर आयोजित जनजातीय गौरव दिवस (Janjatiya Gaurav Diwas) के कार्यक्रम में शामिल होने भोपाल (Bhopal) आ रहे हें. पीएम के दौरे को लेकर लोग काफी उत्साहित हैं, वहीं प्रधानमंत्री को भेंट स्वरूप उपहार देने की लोगों द्वारा तरह-तरह के चित्रों का निर्माण किया जा रहा है. इसी क्रम में होशंगाबाद जिले के सुपरली गांव के किसान योगेन्द्र सिंह सोलंकी ने आदिवासी क्षेत्रों में पैदा की जाने वाली फसलों के बीजों से बिरसा मुंडा (Birsa Munda) के चित्र का निर्माण किया है. जिसे कृषक योगेन्द्र द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को भेंट किया जायेगा.
अनाज से बनाई बिरसा मुंडा (Birsa Munda) की तस्वीर
होशंगाबाद के छोटे से गांव सुपरली के किसान योगेन्द्र सिंह सोलंकी ने प्रधानमंत्री (PM Modi) को भेंट करने के लिए आदिवासियों (Tribals) के द्वारा बोई जाने वाली फसलों के बीजों से भगवान बिरसा मुंडा का चित्र बनाया है. योगेन्द्र ने इस चित्र को बनाने में कलौजी,आला, बीदान, मकोई, वंश लोचन, कुल्था, लाजवंती, मक्का, कोदों, कुटकी,ज्वार, पुराने पारंपरिक गेंहू के अलावा पुरानी देसी धान का उपयोग किया है. योगेंद्र सोलंकी ने बताया कि वह भोपाल स्थित सीएम हाउस पहुंचकर सीएम शिवराज सिंह को यह चित्र भेंट करेंगे, ताकि कल यानी 15 नवंबर को पीएम मोदी को ये चित्र भेंट की जा सके.
PM Modi Bhopal Visit: एमपी की धरती पर 17 बार आए पीएम, बेहद भव्य है मोदी का 18वां दौरा
कौन थे बिरसा मुंडा (Birsa Munda)?
बिरसा मुंडा (Birsa Munda) को आदिवासियों का महानायक माना जाता है. उनका जन्म 15 नवंबर को 1875 को झारखंड (Jharkhand) के खूंटी जिले (Khunti District) में आदिवासी परिवार में हुआ था. आदिवासियों (Tribals) के हितों के लिए अंग्रेजी हुकूमत से लोहा लेने वाले बिरसा मुंडा ने आदिवासियों में नई चेतना जगाने का भी काम किया था. उनके योगदान के चलते ही देश की संसद के संग्रहालय में भी उनकी तस्वीर है. जनजातीय समुदाय में यह सम्मान अभी तक बिरसा मुंडा को ही हासिल हुआ है.