होशंगाबाद। जिला अस्पताल पर विद्युत विभाग ने 52 लाख रुपए जुर्माना लगाया है. बताया जा रहा है कि जिला अस्पताल की चार बिल्डिंगों में चोरी की बिजली उपयोग की जा रही थी. जिसकी जानकारी लगते ही बिजली कंपनी ने कार्रवाई करते हुए 52 लाख रुपए जुर्माना लगाया है.
जिला अस्पताल के सीएमएचओ कार्यालय बिल्डिंग, मर्चुरी प्रशिक्षण, टीवी अस्पताल की बिल्डिंगों में चोरी की बिजली का इस्तेमाल किया जा रहा था, यहां केवल लाइन से सीधे तार जोड़कर बिजली जलाई जा रही थी. जिसकी जानकारी लगते ही बिजली विभाग के उप महाप्रबंधक अंकुर मिश्रा ने जिला अस्पताल के सीएमएचओ डॉक्टर दिनेश कौशल को 52 लाख रुपए का नोटिस थमा दिया है. साथ ही बिजली बिल जमा करने के लिए सोमवार तक की मोहलत दी है.
सीएमएचओ दिनेश कौशल का कहना है कि बिजली कंपनी का नोटिस मिला है. इस विषय में सिविल सर्जन और विभाग के इंजीनियरों से जानकारी मांगी है. पूरा मामला आयुक्त तक पहुंचाया गया है, अस्पताल की बिजली नहीं कटने देंगे.