होशंगाबाद। कलेक्टर धनंजय सिंह ने कोविड केयर सेंटर ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. कलेक्टर ने इस दौरान स्वास्थ्य सुविधाओं, भोजन, पेयजल अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली.
कलेक्टर ने कोविड केयर सेन्टर में निरीक्षण के दौरान कोरोना संक्रमित मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं. गुणवत्तायुक्त भोजन और पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करने सहित नियमित जांच के साथ कोविड केयर सेंटरर में सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश दिए. साथ ही एसडीएम और संबंधित अधिकारियों को भोजन की गुणवत्ता की स्वयं चखकर जांच करने के लिए निर्देशित किया.
होशंगाबाद कलेक्टर ने जिले में बढ़ते कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए एसडीएम को अधिक से अधिक इंस्टीट्यूशनल क्वारेंटाइन सेंटर बनाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि ये सुनिश्चित किया जाए कि कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए फर्स्ट कान्टेक्ट और हाईरिस्क संदिग्ध को इंस्टीट्यूशनल क्वारेंटाइन किया जाए. कोरोना संक्रमित मरीजों की शत-प्रतिशत फर्स्ट कान्टेक्ट ट्रेसिंग कर प्रोटोकॉल अनुसार सेम्पलिंग करें. साथ ही जिले में होम क्वारेंटाइन व्यवस्थाओं की प्रभावी मॉनीटरिंग किए जाने के निर्देश दिए. कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को लॉज आदि को चिन्हित कर भुगतान आधारित निजी इंस्टीट्यूशनल क्वारेंटाइन सेंटर स्थापित करने के लिए भी कहा.