होशंगाबाद। इटारसी की व्यवस्थाओं को लेकर शहर का प्रतिनिधित्व करते हुए जिला पंचायत अधिकारी आदित्य सिंह ने एसडीएम ऑफिस में स्थानीय पत्रकारों से चर्चा की और जमीनी स्तर पर हो रही समस्याओं से उन्हें अवगत कराया. इस दौरान प्रशासन ने अपनी कार्य योजनाओं को सामने रखा है.
प्रशासन और पत्रकारों के संवाद के माध्यम से शहर की व्यवस्थाओं को लेकर कुछ सार्थक हल निकल पाए हैं, जिनसे आम जनता को हो रही असुविधा के लिए व्यवस्था भी की जाएगी. उल्लेखनीय है कि जिले के इकलौते रेड जोन इटारसी में 25 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, इसके अलावा मध्यप्रदेश के 12 रेड जोन में होशंगाबाद जिला भी शामिल है.
अब तक इन हॉटस्पॉट पर मिले पॉजिटिव
- जीन मोहल्ले- 10
- हाजी मंजिल- 06
- कस्तूरबा नगर- 03
- देशबंधुपुरा- 02
- गांधी नगर- 01
- जाटव मोहल्ला- 01
- नाला मोहल्ला- 02