होशंगाबाद। नर्मदा के किनारे बसा होशंगाबाद शहर वैसे तो अपने एतिहासिक धरोहरों के लिए देशभर में अपनी एक अलग पहचान रखता है. अक्सर शांत लोगों की पहचान रखने वाले सिवनी मालवा में अब खुलकर गुंडागर्दी सामने आने लगी है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां शराब का ठेका बदलते ही शराब ठेकेदार के गुर्गों की गुंडागर्दी शुरू हो गई है. कांग्रेस सेवा दल के पूर्व अध्यक्ष उत्तम सिंह तंवर व उनके साथियों पर बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया. जिसके बाद कांग्रेस सेवा दल के पूर्व अध्यक्ष अपने साथियों के साथ मामले की शिकायत करने थाने पहुंचे और उन्होंने कार्रवाई को लेकर एक ज्ञापन सौंपा है.
फरियादी उत्तम सिंह ने बताया कि शराब ठेकेदार के गुर्दे हॉकी, बेसबॉल सहित धारदार हथियार और बंदूक लेकर शहर में खुलेआम गुंडागर्दी कर रहे हैं, साथ ही साथ सिवनी मालवा का माहौल भी खराब कर रहे हैं. शराब ठेकेदारों के गुर्गों की गुंडागर्दी को लेकर कांग्रेस सेवा दल के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एसडीएम डीएन सिंह से मिलकर पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी. इसके साथ कार्रवाई की मांग को लेकर गृह मंत्री के नाम का ज्ञापन एसडीएम को सौंपा गया.
गुंडागर्दी को लेकर आक्रोश
कांग्रेसियों ने बीती रात हुए पूरे घटनाक्रम की जांच की मांग एसडीएम से की है. इसके साथ ही उन्होंने शराब ठेकेदार के गुर्गों की गुंडागर्दी पर रोक लगाकर कार्रवाई की मांग की है साथ ही चेतावनी दी है कि अगर शहर का माहौल खराब होता है या कोई घटना शहर में घटित होती है तो इसकी पूरी जिम्मेदारी शराब ठेकेदार के लोगों सहित प्रशासन की भी होगी.
अवैध शराब पर बैन की मांग
कांग्रेसियों ने पूरे घटनाक्रम को लेकर पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए हैं. वहीं सेवादल के पूर्व अध्यक्ष ने चेतावनी भी दी की यदि जल्द पुलिस के द्वारा गांव-गांव अवैध रूप से बेची जा रही शराब पर रोक नहीं लगाई तो कांग्रेस कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन करेंगे.