ETV Bharat / state

हॉकी में राइजिंग स्टार ऑफ द ईयर चुने गए होशंगाबाद के विवेक सागर, पिता ने जाहिर की खुशी - अंतरराष्ट्रीय हॉकी फेडरेशन

अंतरराष्ट्रीय हॉकी फेडरेशन (FIH) ने होशंगाबाद के विवके सागर प्रसाद को 2019 का सबसे उभरते हुए हॉकी खिलाड़ी (Rising Star) के पुरस्कार से सम्मानित किया है. विवेक ने 19 वर्षीय माइको कैसेला और ब्लेक गोवर्स को पराजित करके यह पुरस्कार अपने नाम किया है.

vivek-sagar awarded with rising star award
राइजिंग स्टार ऑफ द ईयर चुने गए होशंगाबाद के विवेक सागर
author img

By

Published : Feb 12, 2020, 9:27 PM IST

Updated : Feb 13, 2020, 12:06 AM IST

होशंगाबाद। भारतीय हॉकी पुरुष टीम के मिडफील्डर विवेक सागर प्रसाद को सोमवार को अंतरराष्ट्रीय हाकी महासंघ (एफआईएच) ने 2019 का साल का उभरता हुआ हाकी खिलाड़ी चुना. उन्हें अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ ने 2019 के लिए राइजिंग स्टार ऑफ द ईयर चुना है.19 साल के विवेक ने अर्जेंटीना के माइको कैसेला और ऑस्ट्रेलिया के ब्लेक गोवर्स को पीछे छोड़ा, जबकि कैसेला दूसरे और गोवर्स तीसरे स्थान पर रहे.

पिता ने जाहिर की खुशी

होशंगाबाद के इटारसी के छोटे से गांव चांदौन के विवेक सागर प्रसाद को वोटिंग में कुल 34.5 फीसदी वोट मिले, जबकि कैसेला को 22 फीसदी वोट और गोवर्स को 20.9 फीसदी वोट मिले.

बहन ने जाहिर की खुशी

अवॉर्ड मिलने के बाद मिडफील्डर विवेक सागर प्रसाद के पिता रोहित सागर ने खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि वह बहुत खुश हैं. उन्होंने बताया कि उनके बेटे ने इतने कम समय में देश सहित विदेश में भी अपना नाम रोशन किया है.

विवेक के पिता रोहित सागर का कहना है कि ओलंपिक में भी वह भारत का नाम रोशन करेगा. फिलहाल घर में खुशी का माहौल है. बहन-भाई और मां इस खुशी के अवसर पर फूले नहीं समा रहे हैं. विवेक सागर फिलहाल ओडिशा में हॉकी प्रतियोगिता खेलने गए हुए हैं.

होशंगाबाद। भारतीय हॉकी पुरुष टीम के मिडफील्डर विवेक सागर प्रसाद को सोमवार को अंतरराष्ट्रीय हाकी महासंघ (एफआईएच) ने 2019 का साल का उभरता हुआ हाकी खिलाड़ी चुना. उन्हें अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ ने 2019 के लिए राइजिंग स्टार ऑफ द ईयर चुना है.19 साल के विवेक ने अर्जेंटीना के माइको कैसेला और ऑस्ट्रेलिया के ब्लेक गोवर्स को पीछे छोड़ा, जबकि कैसेला दूसरे और गोवर्स तीसरे स्थान पर रहे.

पिता ने जाहिर की खुशी

होशंगाबाद के इटारसी के छोटे से गांव चांदौन के विवेक सागर प्रसाद को वोटिंग में कुल 34.5 फीसदी वोट मिले, जबकि कैसेला को 22 फीसदी वोट और गोवर्स को 20.9 फीसदी वोट मिले.

बहन ने जाहिर की खुशी

अवॉर्ड मिलने के बाद मिडफील्डर विवेक सागर प्रसाद के पिता रोहित सागर ने खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि वह बहुत खुश हैं. उन्होंने बताया कि उनके बेटे ने इतने कम समय में देश सहित विदेश में भी अपना नाम रोशन किया है.

विवेक के पिता रोहित सागर का कहना है कि ओलंपिक में भी वह भारत का नाम रोशन करेगा. फिलहाल घर में खुशी का माहौल है. बहन-भाई और मां इस खुशी के अवसर पर फूले नहीं समा रहे हैं. विवेक सागर फिलहाल ओडिशा में हॉकी प्रतियोगिता खेलने गए हुए हैं.

Intro:होशंगाबाद। इटारसी के छोटे से गांव चांदौन के विवेक सागर प्रसाद को अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) ने सोमवार को 2019 के लिए राइजिंग स्टार ऑफ द ईयर चुना है। 19 साल के विवेक ने अर्जेंटीना के माइको कैसेला और ऑस्ट्रेलिया के ब्लेक गोवर्स को पीछे छोड़ा।Body:कैसेला दूसरे और गोवर्स तीसरे स्थान पर रहे। वोटिंग में विवेक को कुल 34.5 फीसदी वोट मिले,जबकि कैसेला को 22 फीसदी वोट और गोवर्स को 20.9 फीसदी वोट मिले।
अवॉर्ड मिलने के बाद मिडफील्डर विवेक सागर प्रसाद के पिता रोहित सागर ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं। मेरे बेटे ने इतने कम समय में देश सहित विदेश में भी अपना नाम रोशन किया है। Conclusion:पिता रोहित सागर का कहना है कि ओलंपिक में भी वह भारत का नाम रोशन करेगा घर में खुशी का माहौल है बहन भाई और मां इस खुशी के अवसर पर फूले नहीं समा रहे हैं । विवेक सागर फिलहाल उड़ीसा में हाकी प्रतियोगिता खेलने गए हुए हैं।
बाईट
रोहित सागर पिता
Last Updated : Feb 13, 2020, 12:06 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.