होशंगाबाद। स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट बैतूल प्रवास के दौरान औचक निरीक्षण करने होशंगाबाद जिला अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने विभिन्न वार्डों के साथ ही स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का भी बारीकी से निरीक्षण किया.
इस दौरान जिला अस्पताल के मुख्य द्वार पर ही गंदगी देखने को मिली, इस दौरान सिलावट ने वार्डों का निरीक्षण किया, जहां वार्डों में अंधेरा पसरा मिला, जिसे देखकर मंत्री सिलावट नाराज हो गए और उन्होंने मौके से ही विद्युत अधिकारियों को फोन लगाकर जल्द से जल्द बिजली सप्लाई शुरू करने और वैकल्पिक व्यवस्था करने के निर्देश दिए.
मंत्री ने अस्पताल का चखा भोजन
तुलसी सिलावट ने निरीक्षण के दौरान मरीजों को दिए जाने वाले भोजन को चखा. इस दौरान रोटी की क्वालिटी सुधारने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए. मरीजों की समस्याओं का तुरंत ही निदान करने का निर्देश सीएमएचओ और सिविल सर्जन को दिया. इस दौरान लगभग सभी मरीजों से स्वास्थ्य मंत्री के बारे में पूछते रहे जिसमें अधिकांश मरीजों द्वारा पहचानने से इनकार किया, इस दौरान कार्यकर्ता मंत्री जी का परिचय मरीजों को देते रहें. साथ ही हॉस्पिटल का आईसीयू एक माह के अंदर शुरू करने के निर्देश दिए.