होशंगाबाद। चीन में फैले कोरोना वायरस को लेकर पिछले दिनों भारत में भी अलर्ट जारी किया गया था. होशंगाबाद के श्यामा प्रसाद मुखर्जी जिला अस्पताल में कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी किया है. हालांकि यहां पर अभी तक ऐसा कोई संदिग्ध मरीज सामने नहीं आया है.
कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों के इलाज के लिए आइसोलेशन वार्ड बनाने के निर्देश दिए गए हैं. जिसे देखते हुए इटारसी के सरकारी अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड बनाने की तैयारी शुरू कर दी गयी है.