ETV Bharat / state

होशंगाबाद : बुजुर्ग ने राम नाम से लिख दी 170 फीट की हनुमान चालीसा

होशंगाबाद में एक बुजुर्ग ने राम नाम से 170 फीट हनुमान चालीसा लिखी है. जिसके लिए उन्होनें 600 पेन का उपयोग किया है. अब वे राम नाम से सुंदरकांड लिखने का काम कर रहे है.

Elder wrote Hanuman Chalisa in the name of Ram
बुजुर्ग ने राम नाम से लिख हनुमान चालीसा
author img

By

Published : Dec 10, 2020, 2:15 PM IST

होशंगाबाद। जिले की सिवनी मालवा के ग्राम जीरावेह के रहने वाले बुजुर्ग ने राम नाम से हनुमान चालीसा लिखी है. जिसकी लंबाई लगभग 170 फीट है. कोरोना काल के दौरान 25 मार्च से 11 जून तक रामनारायण गुर्जर ने राम नाम से हनुमान चालीसा लिख दी. हनुमान चालीसा लिखने में उन्होनें 600 पेन का उपयोग किया है. जिसके लिए बुजुर्ग ने किसी की भी सहायता नहीं ली है.

बुजुर्ग ने राम नाम से लिख हनुमान चालीसा

इसके पहले वर्ष 2014 में सवा लाख ओम नमः शिवाय लिखकर काशी विश्वनाथ में भेंट कर चुके है. इसके साथ ही उन्होनें राम नाम से सुंदरकांड लिखना शुरू कर दिया. यह सुंदरकांड 4 साल में पूरा हो जाएगा. सुंदर कांड की एक चौपाई में 5 हजार 910 शब्द से अधिक शब्द है,तो वहीं हनुमान चालीसा में 1 लाख 30 हजार 880 से अधिक राम नाम लिखे है.

बुजुर्ग ने राम नाम से लिख हनुमान चालीसा

वर्ष 1997 में इस बुजुर्ग को करंट लगा था, जिसके बाद उनकी जिंदगी पूरी तरह बदल दी. इस घटना के बाद बुजुर्ग ने सांसारिक संसाधनों को अपने पुत्र को सौंप कर अपना पूरा जीवन भगवान को समर्पित कर दिया. युवाओं को संदेश देते हुए उन्होनें कहा कि आज के समय में माता पिता की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है. सभी युवाओं को धर्म के साथ साथ अपने माता पिता की सेवा करना चाहिए.

होशंगाबाद। जिले की सिवनी मालवा के ग्राम जीरावेह के रहने वाले बुजुर्ग ने राम नाम से हनुमान चालीसा लिखी है. जिसकी लंबाई लगभग 170 फीट है. कोरोना काल के दौरान 25 मार्च से 11 जून तक रामनारायण गुर्जर ने राम नाम से हनुमान चालीसा लिख दी. हनुमान चालीसा लिखने में उन्होनें 600 पेन का उपयोग किया है. जिसके लिए बुजुर्ग ने किसी की भी सहायता नहीं ली है.

बुजुर्ग ने राम नाम से लिख हनुमान चालीसा

इसके पहले वर्ष 2014 में सवा लाख ओम नमः शिवाय लिखकर काशी विश्वनाथ में भेंट कर चुके है. इसके साथ ही उन्होनें राम नाम से सुंदरकांड लिखना शुरू कर दिया. यह सुंदरकांड 4 साल में पूरा हो जाएगा. सुंदर कांड की एक चौपाई में 5 हजार 910 शब्द से अधिक शब्द है,तो वहीं हनुमान चालीसा में 1 लाख 30 हजार 880 से अधिक राम नाम लिखे है.

बुजुर्ग ने राम नाम से लिख हनुमान चालीसा

वर्ष 1997 में इस बुजुर्ग को करंट लगा था, जिसके बाद उनकी जिंदगी पूरी तरह बदल दी. इस घटना के बाद बुजुर्ग ने सांसारिक संसाधनों को अपने पुत्र को सौंप कर अपना पूरा जीवन भगवान को समर्पित कर दिया. युवाओं को संदेश देते हुए उन्होनें कहा कि आज के समय में माता पिता की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है. सभी युवाओं को धर्म के साथ साथ अपने माता पिता की सेवा करना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.