होशंगाबाद। कोरोना वायरस संपूर्ण विश्व में संकट का कारण बना हुआ है. जिसके रोकथाम के लिए लॉकडाउन किया गया है, जिसके चलते कई लोगों को रोजमर्रा के जीवन यापन करने में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जिसे देखते हुए कई समाजसेवी संगठन और लोग आगे आकर लोगों की मदद भी कर रहे हैं. जीआरपी कांस्टेबल ने प्रधानमंत्री राहत कोष और मुख्यमंत्री राहत कोष में अपना डेढ़ माह का वेतन, 79 हजार रुपया दान किया है. उनके इस कदम का वरिष्ठ अधिकारी और आम लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं.
जीआरपी कांस्टेबल खेमंत पांडेय ने 46 हजार रुपए प्रधानमंत्री राहत कोष और 23 हजार रुपए मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा किए हैं. खेमंत ने अपने अधिकारियों को इस आशय का एक पत्र देकर डेढ़ माह का वेतन देने की इच्छा जतायी थी. जिसे नियोक्ता अधिकारी ने स्वीकृत किया और डेढ़ माह का वेतन दोनों राहत कोष में जमा भी कर दिया है.
खेमंत पांडेय की इस कार्य की प्रशंसा करते हुए अधिकारियों ने कहा कि, उनका यह कार्य अन्य लोगों के लिए प्रेरणा बनेगा. पाण्डे ने बताया कि, इस संकट की घड़ी में वह देश सेवा में ड्यूटी पर तैनात हैं और अपना दायित्व निभा रहे हैं.